Karpurigram: मुहर्रम के दौरान कर्पूरीग्राम में निकाला गया ताजिया जुलुस, सुरक्षा व्यवस्था भी दिखी काफी चुस्त-दुरूस्त, या अली या हुसैन के नारों से गुंजता रहा ईलाका

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अरविन्द कुमार/अमित कुमार/कर्पूरीग्राम:[समस्तीपुर] जिले के कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय के लोगों का मातमी पर्व मोहर्रम पर, मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा ताजिया जुलूस निकाला गया। जुलूस के दौरान नुमाईशी अखाड़ा का प्रदर्शन करने के साथ ही, “या अली या हुसैन” के नारे भी लगाए गए।

मुहर्रम पर्व के दौरान ताजिया जुलूस को लेकर, थाना क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहों, खासकर मंदिर व मस्जिदों के पास, स्थानीय कर्पूरीग्राम पुलिस काफी चुश्ती के साथ मुस्तैद देखी गई। मोहर्रम के इस पर्व पर बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल होकर, परंपरागत तरीके से मोहर्रम का पर्व मना रहे थे।

इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा, अपने अखाड़ा अथवा पूर्व से चिन्हित स्थानों पर ताजिया रखकर हैरतअंगेज कारनामें दिखाते नजर आए। ताजिया जुलूस में शामिल युवा, बड़े, बुजुर्ग सभी विभिन्न प्रकार के कलाबाजियां दिखाते नजर आए।

आपको बता दें कि मोहर्रम के महीने में इस्लाम धर्म के संस्थापक, हजरत मोहम्मद साहब के छोटे नवासे इमाम हुसैन, तथा उनके 72 साथी इराक के शहर कर्बला में, यजीद की फौज से लड़ते हुए शहीद हो गए थे।

उन्हीं की याद में मुस्लिम समुदाय के लोग मोहर्रम के अवसर पर ताजिया जुलूस निकालते हैं। इस दौरान थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से होते हुए, यह ताजिया जुलूस निकाला गया। मोहर्रम के पर्व में ताजिया जुलूस निकालते समय, लाठी से संबंधित खेल का प्रदर्शन करना इन लोगों की काफी पुरानी परंपरा रही है।

इस आयोजन में खासकर युवा वर्ग लाठी से संबंधित कलाबाजियां दिखाने में विशेष रुचि दिखाते हैं। इस दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए, कर्पूरीग्राम थना की अपर थानाध्यक्षा प्रियंका कुमारी सदल बल सुरक्षा के इंतजाम का मुआयना करते देखे गए।

इस दौरान मस्जिदों के पास बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया किया गया था। जुलूस में शामिल लोगों को कोई परेशानी ना हो, इसके लिए समस्तीपुर जिला प्रशासन के द्वारा यातायात व्यवस्था को भी चुस्त दुरूस्त कर, अलग-अलग रास्तों से डायवर्ट कर, उसके गंतव्य तक भेजा जा रहा था। जिसके लिए अलग से पुलिस बल की व्यवस्था की गई थी। इस दौरान सुरक्षा के दृष्टिकोण से कर्पूरीग्राम थाना की अपर थानाध्यक्षा प्रियंका कुमारी, पुलिस अवर निरीक्षक नवल किशोर तथा वीणा कुमारी सदल बल मौजूद रहीं।

7k Network

🔴 बिग ब्रेकिंग: कर्पूरीग्राम माइक्रो- फाईनेंसकर्मी से लूट की घटना के उद्वेदन मामले के REAL HERO साबित हुए DIU के SI अमित कुमार! घटना के मात्र 5 घंटा के अंदर घटना में शामिल सभी 03 बदमाशों को लूट का सामान सहित किया गिरफ्तार!

🔴 बिग ब्रेकिंग: पुलिस के साथ अभद्रता करने व सरकारी कार्य में बाधा डालने मामले के प्राथमिकी अभियुक्त फिल्मी अंदाज में गिरफ्तार, गिरफ्तारी के वक्त भी दोनों अभियुक्त पुलिस बल के साथ अमर्यादित शब्दों का कर रहा था प्रयोग

🔴 बिग ब्रेकिंग: कर्पूरीग्राम माइक्रो- फाईनेंसकर्मी से लूट की घटना के उद्वेदन मामले के REAL HERO साबित हुए DIU के SI अमित कुमार! घटना के मात्र 5 घंटा के अंदर घटना में शामिल सभी 03 बदमाशों को लूट का सामान सहित किया गिरफ्तार!

🔴 बिग ब्रेकिंग: पुलिस के साथ अभद्रता करने व सरकारी कार्य में बाधा डालने मामले के प्राथमिकी अभियुक्त फिल्मी अंदाज में गिरफ्तार, गिरफ्तारी के वक्त भी दोनों अभियुक्त पुलिस बल के साथ अमर्यादित शब्दों का कर रहा था प्रयोग