



अरविन्द कुमार/अमित कुमार:( उजियारपुर ) जिला मुख्यालय के मालगोदाम चौक स्थित, भाकपा-माले के जिला कार्यालय पर अखिल भारतीय किसान महासभा समस्तीपुर जिला कमिटी की बैठक जिलाध्यक्ष महावीर पोद्दार की अध्यक्षता, भाकपा माले जिला सचिव प्रोफेसर उमेश कुमार के पर्यवेक्षण तथा जिला सचिव ललन कुमार के संचालन में सम्पन्न हुई।

आयोजित इस बैठक में 23- 24 सितंबर को “हक दो वादा निभाओ” अभियान के तहत, सभी अंचलाधिकारी के समक्ष भूमि सर्वे को और अधिक पारदर्शी, भ्रष्टाचार मुक्त, जनता को सभी आवश्यक कागजात उपलब्ध कराने सहित, सभी गरीबों को दो-दो लाख रुपए देने, सत्तर हजार से कम का आय प्रमाण पत्र निर्गत करने, पक्का मकान देने, 05 डिसमिल जमीन देने, जीविका दीदियों और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का लोन माफ करने, 200 यूनिट फ्री बिजली देने, स्मार्ट मीटर पर रोक लगाने सहित अन्य मांगों को लेकर विराट प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए महावीर पोद्दार ने कहा कि, बिना पारदर्शिता और जमीन के कागजात की अनुपलब्धता के बिना, भूमि सर्वे कार्यक्रम सफल नहीं हो सकता है। इस सर्वे से जमीन संबंधित विवाद खत्म नहीं होगा, बल्कि हिंसक रूप धारण करेगा और इसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ सकता है।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला सचिव ललन कुमार ने कहा कि, भूमि सर्वे से जमीन संबंधित विवाद खत्म नहीं होगा, बल्कि और गहरा जायेगा, इस का रूझान आना भी शुरू हो गया है।

बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा माले जिला सचिव प्रोफेसर उमेश कुमार ने कहा कि, सेलिंग से फाजिल जमीन, गैर मजरूआ आम एवं खास, बेनामी, भूदानी एवं हिन्द केसरी की जमीन के सम्बन्ध में अपना नीति सरकार स्पष्ट करे, तब भूमि सर्वे कराये।
बैठक में महेश कुमार सिंह, लक्ष्मी नारायण सिंह, शंकर प्रसाद यादव, राम कुमार राय, रामबलि सिंह, राज कुमार चौरसिया, सुरेन्द्र चौधरी, योगेन्द्र राउत, सोनेलाल सहनी, उमेश राय सहित अन्य लोगों ने सम्बोधित किया।