Samastipur: अंचल/प्रखंड कार्यालय विभूतिपुर के समक्ष अपनी मांगों के समर्थन में भाकपा-माले ने किया विराट प्रदर्शन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अरविन्द कुमार/अमित कुमार:(विभूतिपुर) जिले के विभूतिपुर प्रखंड/अंचल कार्यालय के समक्ष शनिवार 28 सितम्बर को, भाकपा माले केन्द्रीय कमिटी की सदस्य सह पुर्व विधायक मंजू प्रकाश के नेतृत्व में, सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोगों ने एकजुट होकर विराट धरना-प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारी 70 हजार से कम का आय प्रमाणपत्र निर्गत करने, सभी गरीबों को दो दो लाख रुपए देने, सभी भूमिहीन परिवारों को 05 डिसमिल जमीन देने, सभी लोगों को पक्का मकान देने, प्रीपेड स्मार्ट मीटर पर रोक लगाने, 2 सौ यूनिट फ्री बिजली देने, भूमि सर्वे पर रोक लगाने, जीविका दीदीयों एवं स्वयं सहायता समूह के महिलाओं का ऋण माफ करने आदि की मांग कर रहे थे।

आयोजित इस धरना-प्रदर्शन में शामिल प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए भाकपा माले नेता मंजू प्रकाश ने कहा कि, आज वहलोग गरीब प्रमाण पत्र बनाने के लिए तथा मोदी नीतीश अपना वादा पूरा करे, इस बात के लिए प्रदर्शन करने आए हैं।

इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि विभूतिपुर के हर गरीबों को 70 हजार से कम का आय प्रमाण-पत्र तथा दो दो लाख रुपए दिलाने तक उनका जनसंघर्ष जारी रहेगा। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि विभूतिपुर प्रखंड/अंचल कार्यालय को भ्रष्टाचार और कमिशनखोरी का अड्डा बना दिया गया है।

वहीं आंदोलनकारियों को संबोधित करते हुए भाकपा माले जिला सचिव प्रोफेसर उमेश कुमार ने कहा कि, प्रधानमंत्री ने 11 बर्षो में अपना एक भी घोषित वादा पुरा नही किया है। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि समस्तीपुर में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है।

सभी पदाधिकारी कमिशनखोरी और रिश्वतखोरी में संलिप्त हो गए हैं। प्रदर्शन के उपरांत भाकपा माले की पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल, मंजू प्रकाश, अजय कुमार, ललन कुमार, वैद्यनाथ महतो, महेश कुमार, नंद कुमार ने अंचलाधिकारी से मिलकर 7682 गरीबों का 70 हजार से कम का आय प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिए आवेदन समर्पित किया।

आंदोलनकारी को जिला स्थाई समिति सदस्य महावीर पोद्दार, प्रखंड सचिव अजय कुमार, महेश कुमार सिंह, शोभाकान्त राय, नंद कुमार, वैद्यनाथ महतो, लक्ष्मी नारायण सिंह, तेज नारायण सिंह, मेघन भगत, विरेन्द्र राम, रंजीत कुमार, विपिन चौधरी, भोला चौधरी, सहित अन्य लोगों ने सम्बोधित किया।