
अरविन्द कुमार/अमित कुमार:[ समस्तीपुर] उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत अंगारघाट पंचायत में, भाकपा माले शाखा अंगारघाट पंचायत का चौथा शाखा सम्मेलन वार्ड संख्या 04 में, हरिकांत गिरी की अध्यक्षता में शांतिपूर्ण संपन्न हो गयी।

शाखा सम्मेलन की शुरूआत में सर्वप्रथम शहीदों की वेदी पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित की गयी, तत्पश्चात सम्मेलन का विधिवत उद्घाटन भाकपा माले जिला स्थायी समिति सदस्य, महावीर पोद्दार ने किया।

आयोजित इस शाखा सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य महावीर पोद्दार ने कहा कि, यह सम्मेलन भाकपा माले के शहीद राष्ट्रीय महासचिव, चारु मजूमदार के 52वां शहादत दिवस एवं पार्टी के 50 वर्ष पूरी कर लेने के अवसर पर जुलाई अभियान के तहत आयोजित की गयी है।
उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी लगातार 4 महीनों तक, हक दो – वादा निभाओ अभियान चलायेगी। सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जाति आधारित जनगणना की रिपोर्ट सार्वजनिक करते हुए कहा था कि, 94 लाख से अधिक परिवार ग़रीबी की रेखा के नीचे है, जिसे दो लाख रुपए प्रति परिवार देने का वादा किया था।
जिसे पूरा करना होगा। प्रधानमंत्री ने सभी गरीबों को पक्का मकान देने की घोषणा भी किया था, जिसे अभी तक पुरा नही किया गया है। अगर मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री अपने किए वायदे को पूरा नही करता है तो, जन संघर्ष को तेज किया जाएगा।
मौके पर गंगा प्रसाद पासवान, तनंजय प्रकाश, समीम मंसुरी, पंचायत सचिव मोहम्मद जासिम, रंजीत पासवान, अंगारघाट के शाखा सचिव नरेश साह, शमी आलम, अब्दुल सलाम, मोहम्मद सलामत सहित सैकड़ों की संख्या में पार्टी के लोग मौजूद रहे।







