दलसिंहसराय। उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) प्रत्याशी प्रशांत कुमार पंकज के समर्थन में, एनडीए समर्थकों ने रोड शो का आयोजन किया, तथा 6 नवम्बर को होने वाले मतदान में अधिक से अधिक संख्या में एनडीए के पक्ष में मतदान करने की अपील भी किया।

उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र के महिसारी से निकाली गयी यह रोड शो चंदौली, लोहागीर, रेवाड़ी, चैता दक्षिणी, विरनामातुला, डढिया मुरियारो, अंगारघाट, पतैली, देसुआ, मालती, रायपुर, निकसपुर, नाजिरपुर आदि पंचायतों से होते हुए दलसिंहसराय पहुंच कर समाप्त हो गया।
इस रोड शो में भाजपा नेता रामदुलार चौरसिया, शोभकान्त राय, कृष्णदेव राय, उत्तम राय, धनेश्वर महतो, कृष्णमोहन राय, सोनू साहनी, जय नारायण पासवान, गणेश राय, मुकुल सिंह, वीर बहादुर राय, अरुण सिंह, राजकुमार सिंह, प्रदीप कुमार सहित सैकड़ो समर्थक मौजूद रहे।







