शिव उदय सिंह/दलसिंहसराय: दलसिंहसराय एसडीपीओ ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए, सीएसपी संचालक से लूट की कोशिश मामले में शामिल, सभी अपराधियों को, गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार बदमाशों के पास से एक देशी पिस्टल, 7 मोबाईल फोन व दो बाईक बरामद किया गया है। जिससे आवश्यक पुछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। गिरफ्तार बदमाशों ने भी इस घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार किया है। इस घटना को कारित करवाने में लाईनर की मुख्य भूमिका मोनू कुमार ने निभाया था। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान उजियारपुर थाना क्षेत्र के सुरजपुर गांव निवासी, जालिम सहनी के 20 वर्षिय पुत्र मोनू कुमार, कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के बाघी गांव निवासी, अरविन्द कुमार सिंह के 19 वर्षिय पुत्र राजा कुमार, बाघी गांव के ही रामाश्रय राय के 24 वर्षिय पुत्र अरविन्द कुमार उर्फ गुज्जर, आधारपुर गांव निवासी सुरेश सिंह के 22 वर्षिय पुत्र चंदन कुमार, आधारपुर गांव के ही प्रेम लाल सिंह के 20 वर्षिय पुत्र संजीव कुमार उर्फ डेलीवरी, तथा मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव निवासी, नथुनी दास के पुत्र राजेश कुमार उर्फ केटीएम के रूप में की गयी है। उक्त जानकारी एसडीपीओ दलसिंहसराय ने, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों को दिया। मंगलवार 12 मार्च को आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान एसडीपीओ दलसिंहसराय ने, पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि, विगत दिनों 7 मार्च को थाना क्षेत्र के उजियारपुर समस्तीपुर मुख्य मार्ग पर स्थित, सरयुग ट्रेडर्स के पास बाईक सवार हथियारबंद अपराधियों ने, भारतीय स्टेट बैंक उजियारपुर से संबंधित, सीएसपी संचालक से उस समय लूट की घटना को अंजाम देना चाहा था। जिस समय वह बैंक से राशि की निकासी कर, बाबूलाल चौक स्थित अपने ग्राहक सेवा केंद्र सीएसपी प्वाईंट पर जा रहे थे। इधर घटना की सुचना मिलते ही उजियारपुर थाने की पुलिस, एक टीम का गठन कर बदमाशों की गिरफ्तारी करने में जूट गयी थी। इसी क्रम में उजियारपुर पुलिस को गुप्त सुचना मिली कि थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर कुछ बदमाश लूट की योजना बना रहे हैं। सुचना मिलते उजियारपुर पुलिस ने एक टीम का गठन कर जब उक्त स्थान पर छापामारी किया तो, उक्त स्थान से कूल 7 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। जब गिरफ्तार बदमाशों से पुछताछ की गयी तो उसने चकमेहसी थाना क्षेत्र में तथा वैनी ओपी क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार किया, तथा यह भी बताया कि विगत 7 मार्च को उनलोगों ने ही उजियारपुर में सीएसपी संचालक को लूटने का कोशिश किया था। गिरफ्तार बदमाशों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त बाईक व पिस्टल सहित मोबाईल भी बरामद कर लिया गया है।







