



अरविन्द कुमार/समस्तीपुर: जिला मुख्यालय स्थित एसडीओ कार्यालय में, सदर अनुमंडल क्षेत्र के सभी थानाध्यक्ष, अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, एसडीपीओ सदर व रेल प्रशासन की एक आवश्यक बैठक, मंगलवार 02 अप्रैल को आयोजित की गयी।

आयोजित इस बैठक के माध्यम से बैठक में मौजूद सभी थानाध्यक्षों, सीओ व बीडीओ को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए, क्षेत्र में गश्ती बढ़ाने, फ्लैग मार्च करने, पुलिस चेकपोस्ट को सक्रिय रखने, सघन वाहन जांच अभियान चलाने, शराब का विनष्टीकरण ससमय करने, देशी शराब के भट्ठी की पहचान कर आवश्यक कार्रवाई करने, अवैध शराब का धंधा करने वाले विक्रेता को चिन्हित कर कार्रवाई करने, ट्रेनों के द्वारा की जा रही अवैध रकम व शराब आदि की सप्लाई पर विशेष ध्यान देने की सख्त हिदायत दी गयी।

मौके पर एसडीपीओ सदर संजय कुमार पांडेय, खानपुर थानाध्यक्ष मोहम्मद फहीम, कर्पूरीग्राम थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, बंगरा थानाध्यक्ष मनिषा कुमारी, मुफ्फसिल थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद सहित सदर अनुमंडल क्षेत्र के सभी पुलिस पदाधिकारी, सीओ व बीडीओ मौजूद रहे।