



अरविन्द कुमार/समस्तीपुर:[ समस्तीपुर ] समस्तीपुर जिला मुख्यालय के मालगोदाम चौक स्थित, भाकपा माले के जिला कार्यालय में बुधवार 26 जून को, अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा, (खेग्रामस) के राज्य पदाधिकारियों की दो दिवसीय बैठक विधायक गोपाल रविदास, शत्रुध्न सहनी एवं आशा देवी की अध्यक्षता में शुरू हुई। आयोजित इस बैठक को संबोधित करते हुए, भाकपा माले पोलित ब्यूरो के वरिष्ठ सदस्य स्वदेश भट्टाचार्य ने कहा कि, आज आपातकाल विरोधी दिवस है। हमने घोषित आपातकाल का डटकर विरोध किया था और आज अघोषित आपातकाल का विरोध कर रहे हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि आरएसएस व भाजपा का यह अघोषित आपातकाल ज्यादा खतरनाक है, क्योंकि यह संवैधानिक मूल्यों और भारत की साझी विरासत को तहस नहस करने पर तुली हुई है। यह भारत के संविधान के समावेशी चरित्र को ध्वस्त कर देना चाहती है। पूर्व सांसद और खेग्रामस के राष्ट्रीय संरक्षक रामेश्वर प्रसाद ने कहा कि, मोदी की तानाशाही पर जनता ने लगाम तो लगाया है, लेकिन अडानी अंबानी परस्त देश बेचू इस सरकार के खिलाफ निर्णायक संघर्ष अभी बांकी है। संगठन के राष्ट्रीय महासचिव धीरेंद्र झा ने कहा कि, नीट और नेट परीक्षा घोटाला ने साबित कर दिया है कि, मोदी सरकार भ्रष्टाचारियों की सरकार है। इसने युवाओं के सपनों के साथ बड़ा विश्वासघात किया है। बैठक को संबोधित करते हुए खेग्रामस राज्य सचिव शुत्रुधन सहनी ने कहा कि, बिहार में भाकपा माले ने लोकसभा चुनाव में तीन में से दो सीटें जीती है। यह मजबूत संगठन की जीत है। इस जीत से छात्र, नौजवान, किसान, मजदूरों में उत्साह है। मनरेगा में मजदूरी, वासभूमि- आवास आदि सवाल को लेकर खेग्रामस ग्रामीण गरीबों को संगठित करने का अभियान चलाएगी। भाकपा माले विधायक गोपाल रविदास ने, बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि, बुलडोजर राज के गरीब बसाओ आंदोलन एवं 2 सौ यूनिट बिजली नि: शुल्क देने को लेकर, खेग्रामस आंदोलन तेज करेगी। इस दौरान राष्ट्रीय महासचिव धीरेंद्र झा ने कहा कि, मनरेगा मजदूरी को मुद्दा बनाकर, मजदूरों के इस आंदोलन को तेज किया जाएगा। दलितों व गरीबों पर बढ़ते भाजपाई हमले के खिलाफ राज्यव्यापी प्रतिवाद होगा। आयोजित इस बैठक में सत्यनारायण प्रसाद, मदन यादव, जीतन सहनी, श्याम पंडित, अजीत मेहता, मुखिया प्रदीप कुमार, सुरेंद्र प्रसाद आदि मौजूद रहे।