स्टाम्प पेपर की किल्लत तथा स्टाम्प पेपर में अवैध उगाही की जांच के लिए सर्वदलीय जांच टीम बनाएं जिलाधिकारी :- सुरेंद्र प्रसाद सिंह

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अरविन्द कुमार/नसीब लाल झा/समस्तीपुर:[समस्तीपुर]  समस्तीपुर में 10, 20, 50 रूपये का नाॅन ज्यूडिशियल स्टाम्प का घोर किल्लत है एवं अन्य स्टाम्प पर भी अधिक वसूली की जा रही है। इस आशय की जानकारी भाकपा माले जांच टीम के लीडर सह जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने दिया।

अनुमंडलाधिकारी दिलीप कुमार एवं जिला कोषागार पदाधिकारी रमेश कुमार वर्णवाल द्वारा, मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस कर स्टाम्प की किल्लत नहीं होने की जानकारी दिए जाने के बाद, बुधवार 26 जून को भाकपा माले द्वारा गठित जांच टीम स्थानीय अदालत परिसर में जाकर स्टाम्प भेंडर से स्टाम्प की उपलब्धता एवं वैध राशि की जांच की। उन्होंने बताया कि बिना परिचय बताये करीब दर्जनभर भेंडर से 10, 20, 50 एवं 100 रूपये की स्टाम्प की मांग की गई। सिर्फ दो वेंडर 100 रूपये के स्टाम्प देने को तैयार हुए। 10, 20, 50 का स्टाम्प किसी भी भेंडर ने अपने पास होना नहीं स्वीकारा। माले नेता ने बताया कि प्रधान डाकघर जाकर इंडियन पोस्टल ऑर्डर के बारे में भी पता लगाया। 5, 10, 20, 50 रूपये का पोस्टल ऑर्डर भी नहीं उपलब्ध होना बताया गया। भाकपा माले नेता ने कहा कि स्टाम्प भेंडर अधिक उगाही के लिए शायद स्टाम्प का बनावटी किल्लत का बहाना ढ़ूंढ़ चुके हैं। ऐसी स्थिति में जिलाधिकारी जिला प्रशासन की उपस्थिति में सर्वदलीय जांच टीम बनाएं और गुप्त जांच के माध्यम से दूध का दूध और पानी का पानी करें।

7k Network

🔴 बिग ब्रेकिंग: कर्पूरीग्राम माइक्रो- फाईनेंसकर्मी से लूट की घटना के उद्वेदन मामले के REAL HERO साबित हुए DIU के SI अमित कुमार! घटना के मात्र 5 घंटा के अंदर घटना में शामिल सभी 03 बदमाशों को लूट का सामान सहित किया गिरफ्तार!

🔴 बिग ब्रेकिंग: पुलिस के साथ अभद्रता करने व सरकारी कार्य में बाधा डालने मामले के प्राथमिकी अभियुक्त फिल्मी अंदाज में गिरफ्तार, गिरफ्तारी के वक्त भी दोनों अभियुक्त पुलिस बल के साथ अमर्यादित शब्दों का कर रहा था प्रयोग

🔴 बिग ब्रेकिंग: कर्पूरीग्राम माइक्रो- फाईनेंसकर्मी से लूट की घटना के उद्वेदन मामले के REAL HERO साबित हुए DIU के SI अमित कुमार! घटना के मात्र 5 घंटा के अंदर घटना में शामिल सभी 03 बदमाशों को लूट का सामान सहित किया गिरफ्तार!

🔴 बिग ब्रेकिंग: पुलिस के साथ अभद्रता करने व सरकारी कार्य में बाधा डालने मामले के प्राथमिकी अभियुक्त फिल्मी अंदाज में गिरफ्तार, गिरफ्तारी के वक्त भी दोनों अभियुक्त पुलिस बल के साथ अमर्यादित शब्दों का कर रहा था प्रयोग