Samastipur: तीन दिवसीय स्वर्णिम भारत नवनिर्माण आध्यात्मिक प्रदर्शनी का किया गया आयोजन, भारत पुनर्स्थापना का दिया जा रहा संदेश

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अरविन्द कुमार/नसीब लाल झा:( समस्तीपुर ) जिले के खानपुर प्रखंड अंतर्गत दुर्गा मंदिर में आयोजित तीन दिवसीय स्वर्णिम भारत नवनिर्माण आध्यात्मिक प्रदर्शनी एवं राजयोग मेडिटेशन शिविर का आयोजन प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार चंद्रा, अंचलाधिकारी मनिष कुमार, बीके सविता बहन तथा बीके ओमप्रकाश ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

आयोजित इस प्रदर्शनी को संबोधित करते हुए बीके सविता बहन ने कहा कि, स्वर्णिम भारत का सपना साकार करने के लिए स्वयं पारसनाथ निराकार परमपिता परमात्मा शिव इस धरा पर अवतरित होकर पारस के समान सत्य ज्ञानामृत का सभी मनुष्य आत्माओं को रसपान करा रहे हैं। इस दिव्य एवं श्रेष्ठ ज्ञान का स्पर्श आत्मा की त्रिशक्तियों मन, बुद्धि और संस्कार को होते ही उनकी विकृति मिटती जाती है। इससे हमारे विचार, वाणी, व्यवहार, स्मृति और संस्कार स्वर्णिम अर्थात् उत्कृष्ट बनते जाते हैं।

यही परिवर्तन स्वर्णिम भारत की आधारशिला बनता है। वहीं बीके ओमप्रकाश भाई ने कहा कि, हर कोई अपना जीवन तनावमुक्त, व्यसनमुक्त, खुशनुमा एवं सफल बनाना चाहता है। इस आयोजन के द्वारा दिए जा रहे बेशकीमती ज्ञान-रत्नों में से आगंतुक जिज्ञासु यदि एक ज्ञान-रत्न को भी अपने जीवन का हिस्सा बना लें तो, वह अपना ऐसा जीवन सहज ही बना सकते हैं, साथ ही अन्य के लिए भी अपना जीवन प्रेरणास्रोत बना सकते हैं।

ऐसे अनमोल परमात्म-ज्ञान को एक-एक खानपुर वासी तक पहुंचाने हेतु इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में मौजूद प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी ने इस आयोजन के लिए संस्थान की सराहना करते हुए इसके द्वारा लोगों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन की आने की बात कही।

मौके पर उपप्रमुख अमरेंद्र कुमार राय, अरुण कुमार सिंह, मंदिर सचिव तरूण कुमार पाठक, कोषाध्यक्ष सीताराम महतो, पंचायत सेवक अशोक कुमार तिवारी, पूर्व भाजपा अध्यक्ष सुरेश शर्मा, अरविंद कुमार, दिनेश राय सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

🔴 बिग ब्रेकिंग: कर्पूरीग्राम माइक्रो- फाईनेंसकर्मी से लूट की घटना के उद्वेदन मामले के REAL HERO साबित हुए DIU के SI अमित कुमार! घटना के मात्र 5 घंटा के अंदर घटना में शामिल सभी 03 बदमाशों को लूट का सामान सहित किया गिरफ्तार!

🔴 बिग ब्रेकिंग: पुलिस के साथ अभद्रता करने व सरकारी कार्य में बाधा डालने मामले के प्राथमिकी अभियुक्त फिल्मी अंदाज में गिरफ्तार, गिरफ्तारी के वक्त भी दोनों अभियुक्त पुलिस बल के साथ अमर्यादित शब्दों का कर रहा था प्रयोग

🔴 बिग ब्रेकिंग: कर्पूरीग्राम माइक्रो- फाईनेंसकर्मी से लूट की घटना के उद्वेदन मामले के REAL HERO साबित हुए DIU के SI अमित कुमार! घटना के मात्र 5 घंटा के अंदर घटना में शामिल सभी 03 बदमाशों को लूट का सामान सहित किया गिरफ्तार!

🔴 बिग ब्रेकिंग: पुलिस के साथ अभद्रता करने व सरकारी कार्य में बाधा डालने मामले के प्राथमिकी अभियुक्त फिल्मी अंदाज में गिरफ्तार, गिरफ्तारी के वक्त भी दोनों अभियुक्त पुलिस बल के साथ अमर्यादित शब्दों का कर रहा था प्रयोग