Samastipur: प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी व BPSC अभ्यर्थियों की पिटाई के विरोध में जनसुराज ने जिला मुख्यालय में दिया एक दिवसीय धरना

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अरविन्द कुमार/नसीब लाल झा:(समस्तीपुर) जिला मुख्यालय स्थित सरकारी बस पड़ाव परिसर में, जिला जनसुराज से जुड़े लोगों के द्वारा, जनसुराज के संस्थापक व राजनीति जगत के चाणक्य कहे जाने वाले प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी, व BPSC अभ्यर्थियों की हुई निर्मम पिटाई के विरोध में आज मंगलवार 07 जनवरी को एक दिवसीय धरना दिया गया।

आयोजित इस एक दिवसीय धरना में मौजूद जनसुराज से जुड़े प्रखंड स्तरीय व जिला स्तरीय पदाधिकारियों का बताना था कि, बिहार सरकार के पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल के द्वारा, जनसुराज के संस्थापक माननीय प्रशांत किशोर जी की गिरफ्तारी व शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलनरत छात्रों की पिटाई ने यह साबित कर दिया कि, बिहार में लोकतंत्र की हत्या की जा रही है।

उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर ने BPSC अभ्यर्थियों के हक के लिए आवाज ही तो उठाई थी, कोई जुल्म तो नही किया था। बावजूद सरकार उनकी इस लोकतांत्रिक व शांतिपूर्ण लड़ाई से भी डर गई।

उनकी गिरफ्तारी यह साबित करती है कि, बिहार सरकार अपने खिलाफ उठने वाली हर आवाज को कुचलने पर आमादा है, जो कि पुरी तरह अलोकतांत्रिक व शर्मनाक है। धरनार्थियों ने यह भी कहा है कि, आंदोलनरत अभ्यर्थी पर इस तरह की कार्रवाई बिहार की लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए चिंता का विषय है।

मौके पर जनसुराज जिलाध्यक्ष चंद्रमणि सिंह, जनसुराज प्रदेश कार्य समिति सदस्य तारकेश्वर नाथ गुप्ता, जनसुराज महिला जिलाध्यक्ष सह पुर्व प्रखंड प्रमुख उजियारपुर रिंकी कुमारी, जनसुराज जिला संयोजक निरंजन ठाकुर सहित दर्जनों की संख्या में जनसुराजी मौजूद थे।