बर्खास्तगी से नाराज आवास सहायकों ने प्रखंड मुख्यालय में उजियारपुर BDO के खिलाफ किया धरना-प्रदर्शन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

समस्तीपुर। जिले के उजियारपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित ई किसान भवन परिसर में, उजियारपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में आवास सहायक के पद पर कार्यरत, ग्रामीण आवास कर्मियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारी आवासकर्मीयों ने उजियारपुर बीडीओ अमित कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी किया।

उजियारपुर बीडीओ के कार्यशैली से नाराज आवास कर्मियों ने, उजियारपुर बीडीओ मुर्दाबाद के नारे भी जमकर लगाए। इस अनिश्चितकालीन हड़ताल में शामिल आवास कर्मियों का बताना था कि, वहलोग प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित काम को 3 बजे रात तक जागकर पुरा करते हैं, बाबजूद उनलोगों को प्रोत्साहित करने के जगह पर आरोपी बना दिया जाता है।

आवास कर्मियों के काम के बदौलत आवास योजना से संबंधित वरीय पदाधिकारी, इस नाम पर प्राइज लेकर चले जाते हैं कि, प्रधानमंत्री आवास योजना में समस्तीपुर में काफी अच्छा काम हुआ है, और जिन आवास सहायकों के बदौलत यह काम पूर्ण किया जाता है, उन्हें दंडित किया जाता है, जो कहीं से भी न्यायोचित नही है।

वहीं आवास सहायकों के मिडिया प्रभारी राकेश कुमार का बताना है कि, उजियारपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार के द्वारा गलत मंशा से उनलोगों के उपर अत्यधिक दबाब बनाया जाता है। जिसके कारण उजियारपुर के सभी आवास सहायक डर के माहौल में जी रहे हैं, क्योंकि आवास सहायकों के उपर हमेशा अतिरिक्त दबाव बना रहता है। यही नहीं!

जो आवास सहायक सही से काम नही करते हैं, उनपर प्राथमिकी दर्ज करा दिया जा रहा है। वर्तमान समय में उनके दो आवास सहायकों पर प्राथमिकी दर्ज कर दिया गया है। इस दौरान आवास सहायकों ने उजियारपुर बीडीओ अमित कुमार पर और भी संगीन आरोप लगाए। वहीं चांदचौर मध्य पंचायत के आवास सहायक कृष्णानंद सरस्वती ने बताया कि, चांदचौर मध्य पंचायत के उपमुखिया छोटू कुमार के द्वारा, उनके साथ गाली गलौज व मारपीट की घटना की गयी थी।

जिसकी सुचना उन्होंने उजियारपुर बीडीओ सहित अन्य वरीय पदाधिकारी को भी दिया था। इसके बाबजूद उन्हें ही बर्खास्त कर दिया गया। वहीं इस संबंध में चांदचौर मध्य पंचायत के उपमुखिया छोटू कुमार का बताना है कि, आवास सहायक कृष्णानंद सरस्वती के द्वारा उनलोगों के उपर लगाए गए सभी आरोप झूठे व बेबुनियाद हैं।

दरअसल चांदचौर मध्य पंचायत के आवास सहायक कृष्णानंद सरस्वती के द्वारा, उनके पंचायत के प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों से आवास योजना का लाभ दिलाने के नाम पर, अवैध राशि की वसुली की जाती थी। जिससे मना करने पर आवास सहायक ने इस तरह का मनगढंत बातें मिडिया के सामने बताया है। इस तरह की कोई घटना उसके साथ नही की गयी है।

वहीं इस संदर्भ में उजियारपुर बीडीओ अमित कुमार का बताना है कि, आवास सहायकों ने मनमाने ढंग से काम करते हुए, दोमंजिला मकान वाले को भी आवास योजना का लाभ दे दिया था। जिसकी जांच आवास पर्यवेक्षक से करायी गयी थी, तथा उस जांच रिपोर्ट को वरीय पदाधिकारी के पास अग्रसारित कर दिया गया था। इसके अलावे जो भी आरोप आवास सहायकों के द्वारा उनपर लगाए जा रहे हैं, झूठा व बेबुनियाद है। आवास सहायकों के उपर उनलोगों के द्वारा कोई प्रेशर नही बनाया जा रहा है।

आवास सहायक कृष्णानंद सरस्वती के संबंध में, ताजपुर प्रखंड के एक मुखिया पति से बातचीत की गयी तो, उन्होंने ऐसी ऐसी जानकारी दी, जिसके बारे में सुनकर सभी आश्चर्यचकित रह जाएंगे। इससे संबंधित खबर के लिए कृप्या कुछ दिन ईंतजार करें। मामले से संबंधित और भी अपडेट ली जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *