समस्तीपुर। जिले के घटहो थाना अंतर्गत सिमरी पंचायत निवासी वार्ड सदस्य मृतक रामवरण महतो के पिड़ित परिजन से मुलाकात करने उनके आवास पर स्थानीय सिमरी पंचायत के मुखिया पति सुरेश्वर प्रसाद राय, सरायरंजन विधायक सह बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी की ओर से विधायक प्रतिनिधी के रूप में युवा जदयू जिलाध्यक्ष विशाल कुमार पहुंचे।

जहां उन्होंने पिड़ित परिजन से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना तथा, बिहार सरकार के द्वारा दिए जाने वाले कबीर अंत्येष्टि की राशि 3 हजार व पारिवारिक लाभ योजना के तहत मिलने वाली 20 हजार का चेक प्रदान किया गया।
इस दौरान स्थानीय मुखिया पति ने बताया कि, बहूत जल्द आपदा विभाग से मिलने वाली राशि का भी भुगतान करा दिया जाएगा।
आपको बता दें कि सिमरी वार्ड 07 निवासी रामवरण महतो की, शनिवार 04 सितम्बर की दोपहर तार का पेड़ शरीर पर गिरने से उस समय मौत हो गयी थी। जिस समय वह दलसिंहसराय से लौटकर अपने घर सिमरी जा रहे थे।







