अरविन्द कुमार/अमित कुमार/मथुरापुर:[समस्तीपुर] मथुरापुर थाना क्षेत्र के सारी गांव से हुई युवती के अपहरण कांड का सफल खुलासा करते हुए, मथुरापुर थाना के अपर थानाध्यक्ष अश्वत्थामा कुमार ने, वारिसनगर थाना क्षेत्र के हांसा गांव से अपहृत युवती को सकुशल बरामद कर चिकित्सीय परीक्षण के बाद न्यायालय को सुपुर्द कर दिया। जहां से उसे उसके ससुराल वालों के साथ भेज दिया गया।

इस अपहरण कांड के बारे में जानकारी देते हुए मथुरापुर थाना के अपर थानाध्यक्ष सह मामले के अनुसंधानकर्ता पुलिस अवर निरीक्षक अश्वत्थामा कुमार ने बताया कि, विगत वर्ष 12 सितंबर 2023 को, मथुरापुर थाना क्षेत्र के सारी गांव निवासी अशोक साह ने, मथुरापुर थाना में आवेदन देते हुए वारिसनगर थाना क्षेत्र के हांसा गांव निवासी, मोहम्मद फैयाज, उसके पिता व उसके दोस्तों सहित, करीब एक दर्जन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी। जिसमें उन्होंने उपरोक्त सभी आरोपितों पर अपनी बेटी अरुणा कुमारी का अपहरण कर लिए जाने, तथा उसके साथ दुष्कर्म करने या दुष्कर्म करवाने या उससे कोई अनैतिक काम करवाने की शंका जाहिर करते हुए आवेदन दिया था। आवेदन देने के बाद से ही वह लगातार उक्त युवती के बरामदगी को लेकर प्रयासरत थे। लेकिन अपहृत लड़की कहीं एक जगह स्थिर होकर नही रह रही थी। युवती का ठिकाना लगातार बदल रहा रहा था। जिसके कारण उसकी सकुशल बरामदगी करने में परेशानी आ रही थी। इसी क्रम में शुक्रवार 20 जून की देर शाम को उन्हें गुप्त सूचना मिली कि, मथुरापुर थाना क्षेत्र के सारी गांव से तथाकथित अपहरण की गयी लड़की, वारिसनगर थाना क्षेत्र के हांसा गांव स्थित मोहम्मद फैयाज के घर में मौजूद है। जिसे अतिशीघ्र छापामारी कर बरामद किया जा सकता है। सूचना मिलते हैं वह मथुरापुर थाना में तैनात प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक सुप्रिया कुमारी के साथ सदल बल मोहम्मद फैयाज के घर पहुंच गए। जहां से उक्त अपहृत लड़की को बरामद कर चिकित्सीय परीक्षण [ Medical Test] के बाद, उसका ब्यान कलमबद्ध करने हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर दिया गया। जहां से उसे उसके ससुराल वालों के साथ भेज दिया गया। इस दौरान अपहृत युवती ने माननीय न्यायालय को बताया कि, उसका किसी ने अपहरण नहीं किया था। वह मोहम्मद फैयाज से प्यार करती थी, और वह उसी के साथ घर से भाग कर शादी कर ली थी, और वह उसी के साथ रहना भी चाहती है। जिसके बाद माननीय न्यायालय ने भी उसे उसके पति के साथ भेज दिया। आपको बता दें कि जिस समय यह कथित अपहरण की घटना हुई थी। उस समय भी उक्त गांव में दो पक्षों के बीच काफी तनावपूर्ण स्थिति हो गई थी, हालांकि उस समय भी मथुरापुर थाना के इस जांबाज पुलिस पदाधिकारी अश्वत्थामा कुमार ने, अपनी दिलेरी का परिचय देते हुए, किसी भी प्रकार के अप्रिय घटना को होने से पहले ही रोक लिया था। आपको बता दें कि अश्वत्थामा कुमार जिस थाना में भी पदस्थापित रहे हैं, पुरी ईमानदारी व लगन के साथ काम किए हैं। इससे पुर्व वह उजियारपुर थाना में पदस्थापित थे। जहां उन्होंने कई बार अपनी जान पर खेलकर अकेले ही विदेशी शराब से भरी ट्रक को पकड़ा था। जिसके कारण इन्हें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दलसिंहसराय दिनेश कुमार पाण्डेय के द्वारा पुरस्कृत भी किया जा चूका है। इस दौरान मौके पर प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक सुप्रिया कुमारी सहित सशस्त्र बल मौजूद रहे।







