सड़क हादसे में दो भाईयों की मौत! जांच में जुटी स्थानीय पुलिस! मृतक दोनो किशोर के गांव में पसरा मातमी सन्नाटा!

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बिहार की आवाज। संवाददाता। जिले के ताजपुर थाना अंतर्गत ताजपुर बख्तियारपुर फोरलेन पर, गुरुवार 22 जनवरी की देर शाम हुई सड़क हादसे में, दो नाबालिग किशोर की दर्दनाक मौत हो गयी।

दोनो किशोर की पहचान ताजपुर थाना क्षेत्र के चकसिकन्दर गांव निवासी, सुभाष यादव के 17 वर्षिय पुत्र अंकुश यादव, तथा मृतक अंकुश यादव के ममेरे भाई वैशाली जिला के चिकनौटा गांव निवासी, लक्ष्मण यादव के 16 वर्षिय पुत्र पियूष कुमार के रूप में की गयी है।

यह घटना उक्त फोर लेन पर लगे स्टॉप बैरियर से टकराने के कारण होना बताया जा रहा है। उधर घटना की सूचना मिलने के बाद ताजपुर थाने की पुलिस सदर अस्पताल समस्तीपुर पहुंच, शव की मृत्यू समीक्षा रिपोर्ट तैयार कर, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। घटना के बाद मृतक किशोर के परिवार के लोगों के करूण चित्कार से पुरा अस्पताल परिसर गुंजता रहा।

उधर घटना के बाद से मृत किशोर के पैतृक गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। घटना के संबंध में परिजनों का बताना है कि, दोनों युवक ताजपुर बाजार किसी काम से आया था। जहां से वह घर लौटते वक्त, ताजपुर बख्तियारपुर फोरलेन पर रील बनाने के उद्देश्य से चला गया।

जहां चकलालशाही की तरफ जाने के क्रम में, चकलालशाही से करीब 100 मीटर आगे, सड़क के ऊपर से गुजर रहे 32 हजार वोल्ट तार की रिपेयरिंग का काम करने के उद्देश्य से, सड़क निर्माण कंपनी के द्वारा स्टॉप का बैरियर लगाया गया था। स्टॉप बैरियर तक पहुंचने से पुर्व जिस बाईक पर दोनों किशोर सवार थे, वह इतनी तेज गति से चल रही थी कि, बाईक चला रहा किशोर अपनी बाईक को नियंत्रित नही कर सका, और सीधे बाईक स्टॉप बैरियर से जा टकराया।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि, स्टॉप बैरियर से टकराने के बाद दोनों किशोर सड़क से करीब 20 फीट ऊपर उछलकर सड़क पर जा गिरा। इस दौरान पीयूष यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। वहीं गंभीर रूप से घायल अंकुश यादव को स्थानीय लोगों ने ईलाज के लिए ताजपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया।

जहां उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए, ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जहां सदर अस्पताल पहुंचने के बाद डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

वहीं इस संबंध में एएसपी सह सदर एसडीपीओ 01 संजय कुमार पांडेय ने बताया कि, सड़क हादसे में दो किशोर के मृत्यू हो जाने की सुचना प्राप्त हुई है। शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। इस हादसे से संबंधित एक मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7k Network

कमला ईमरजेंसी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल पर लगे आरोप को डॉ राजेश कुमार ने बताया झूठा! कहा पटना के किसी निजि अस्पताल में संदेहास्पद स्थिति में मरीज की हुई थी मौत! क्या मरीज के परिजनों की GOOGLE ज्ञान ने ले ली मरीज की जान ?