सदर एसडीएम दिलीप कुमार को 16वीं मतदाता दिवस के अवसर पर पटना के अधिवेशन भवन में सरकार के सचिव द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव-2025 में उत्कृष्ट कार्य के लिए किया गया सम्मानित

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बिहार की आवाज। संवाददाता। समस्तीपुर जिले के सदर अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप कुमार को बिहार सरकार के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत व पटना आयुक्त के द्वारा संयुक्त रूप से अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान एसडीएम दिलीप कुमार को कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र संख्या-131 में बेहतर कार्य करने के आधार पर प्रदान किया गया है।

यह सम्मान रविवार 25 जनवरी को आयोजित राज्य स्तरीय 16वीं मतदाता दिवस के अवसर पर निर्वाचन प्रक्रिया में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों को दिया गया है। हालांकि सदर एसडीएम दिलीप कुमार बिहार के पहले ऐसे पदाधिकारी रहे जिन्हें एक साथ “निर्वाचक निबंधक पदाधिकारी” व “निर्वाची पदाधिकारी” दोनों कैटेगरी में सम्मानित किया गया है।

इस सम्मान को प्राप्त करने के बाद सदर एसडीएम दिलीप कुमार ने इसे अपनी पूरी निर्वाचन टीम को समर्पित किया। अवॉर्ड प्राप्त करने बाद पत्रकारों से अपने अनुभव को साझा करते हुए उन्होंने बताया कि, “यह सम्मान मेरी टीम की मेहनत और कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय लोगों के समर्थन का परिणाम है।

आपको बता दें कि यह पुरस्कार न केवल एसडीएम सदर दिलीप कुमार के व्यक्तिगत प्रयासों की सराहना करता है, बल्कि निर्वाचन प्रक्रिया में पारदर्शिता, कुशलता और समर्पण के महत्व को भी उजागर करता है। उनकी इस उपलब्धि को निर्वाचन प्रबंधन में उत्कृष्टता के प्रतीक के रूप में देखा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7k Network

कमला ईमरजेंसी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल पर लगे आरोप को डॉ राजेश कुमार ने बताया झूठा! कहा पटना के किसी निजि अस्पताल में संदेहास्पद स्थिति में मरीज की हुई थी मौत! क्या मरीज के परिजनों की GOOGLE ज्ञान ने ले ली मरीज की जान ?