युवा समाजसेवी भाई राजू साहनी ने उजियारपुर के जननायक कर्पूरी सभागार में मिलन-सह-संवाद प्रेस वार्ता का किया आयोजन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

समस्तीपुर। जिले के उजियारपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित जननायक कर्पूरी सभागार में,  जिले के चर्चित युवा समाजसेवी सह उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय निवासी, भाई राजू सहनी ने मंगलवार 01 जुलाई को द्वितीय “मिलन सह संवाद” समारोह  का आयोजन किया।

आयोजित इस कार्यक्रम का मंच संचालन, शिक्षक पंकज कुमार ने किया। आयोजित इस “मिलन सह संवाद” कार्यक्रम में उजियारपुर प्रखंड व दलसिंहसराय प्रखंड सहित इनकी बढ़ती लोकप्रियता के कारण समस्तीपुर प्रखंड के भी दर्जनों पंचायतों के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। आयोजित इस “मिलन सह संवाद” कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि, आखिर कब तक उजियारपुर विधानसभा के स्थानीय लोग उजियारपुर से बाहर के लोगों के हाथों में उजियारपुर विधानसभा का बागडोर सौंपते रहेगी।

आखिर कोई भी दल उजियारपुर के स्थानीय लोघों को अपना उम्मीदवार क्यों नही बनाती है। इसके पीछे कई वजह क्या है ?  इसलिए बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में उन्हें युवा समाजसेवी भाई राजू सहनी के रूप में स्थानीय उम्मीदवार चाहिए। वक्ताओं ने यह भी कहा कि, विगत 05 सालों से उनलोगों ने देखा है कि, कोई भी हादसा हो, परेशानी हो, पिड़ित व्यक्ति के पास राजू साहनी टीम के लोग तुरंत पहुंचकर उनकी मदद करते हैं, लेकिन स्थानीय विधायक या सांसद पिड़ित परिवार को पुछने तक नही जाते हैं।

अभी तक भाई राजू साहनी ने उजियारपुर विधानसभा ही नही, समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के भी दर्जनों परिवारों के बीच लाखों रूपए की राहत सामग्री उपलब्ध करा चुके हैं। वहीं इस बाबत पुछे जाने पर युवा समाजसेवी भाई राजू साहनी ने बताया कि, इस तरह के काम से उन्हें काफी आत्मसंतुष्टि मिलती है। इसलिए उन्हें अपने जिलावासियों से कुछ नही, बस उनका प्यार और आशीर्वाद चाहिए।

क्योंकि जितनी शक्ति गरीब व लाचार लोगों के आशीर्वाद में होती है, उतनी ताकत किसी और चीज में नही होती है। पत्रकारों के द्वारा पुछे गये एक सवाल के जबाव में युवा समाजसेवी भाई राजू सहनी ने बताया कि, विधानसभा चुनाव लड़ने जैसी उनकी अभी कोई इच्छा नही है, मगर उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र की 50% जनता भी अगर उन्हें 1-1 रूप्या चुनाव लड़ने के लिए दानस्वरूप भी देती है तो, वह इस बारे में अवश्य सोचेंगे।

इस दौरान युवा समाजसेवी भाई राजू सहनी ने यह भी कहा कि, वह विगत 5 वर्षों से दीन-दुखियों व लाचार गरीबों की सहायता तो करते ही आ रहे हैं, जोकि आने वाले दिनों में भी अनवरत जारी ही रहेगा।

इस दौरान मौके पर सरपंच पति जयराम साहनी, पंकज कुमार साहनी, घुरण सहनी, अर्जून सहनी, उमेश सहनी, अरविन्द कुमार राय, मोहम्मद निजाम, मोहम्मद आलमगीर शेख, अरविन्द कुमार पासवान, योगेन्द्र राम, बैजनाथ सहनी, नवीन प्रसाद सिंह, अरुण पासवान, सुरेश प्रसाद सहनी, नरेश पासवान, हरेंद्र साहनी, प्रमोद सदा, कपिल पासवान, श्रीराम साहनी, चंद्रकांत सिंह, नकुल साहनी, संजित राम, योगेन्द्र पंडित, मन्टुन पंडित, अजित महतो, सियाराम राय, सुजीत कुमार सहित उजियारपुर विधानसभा व समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों पंचायतों से आए सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *