सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग की मौत!

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

समस्तीपुर। जिले के उजियारपुर थाना अंतर्गत सातनपुर एनएच 28 पीर स्थान के पास, शुक्रवार 07 नवम्बर की सुबह करीब 10 बजे, बाईक सवार युवक व एक साईकिल सवार बुजुर्ग व्यक्ति के बीच हुई आमने सामने की टक्कर में, बुजुर्ग व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

जिसे स्थानीय लोगों के द्वारा ईलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उजियारपुर में भर्ती कराया गया। जहां घायल बुजुर्ग व्यक्ति के गंभीर स्थिति को देखते हुए, उसे बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफर कर दिया गया। जहां सदर अस्पताल में ईलाज के दौरान उक्त बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गयी।

मृत व्यक्ति की पहचान उजियारपुर थाना क्षेत्र के अकहा विशनपुर वार्ड 02 निवासी, स्वर्गीय बैजनाथ सिंह के 72 वर्षिय पुत्र मोहन सिंह के रूप में की गयी है। घटना के संबंध में मृतक के भतीजा मनदीप कुमार सिंह का बताना है कि, उनके चाचा मृतक मोहन सिंह रोजाना सुबह सात बजे चाय पीने शंकर चौक पर जाया करते थे, तथा 10 बजे तक वापस घर आ जाया करते थे।

आज सुबह भी वह चाय पीने शंकर चौक गये थे। जहां से लौटते समय एनएच 28 पीर स्थान के पास सातनपुर की ओर से आ रहे बाईक सवार युवक ने उन्हें धक्का मार दिया। जिसमे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सुचना मिलने के बाद वहलोग घटनास्थल पर पहुंचे, तथा घटना में शामिल बाईक सवार युवक के मदद से ईलाज के लिए उजियारपुर सीएचसी ले गए। जहां से बेहतर ईलाज के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफर कर दिया गया। जहां ईलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *