



अरविन्द कुमार/अमित कुमार: ( समस्तीपुर ) जिले के सभी प्रखंड क्षेत्र में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव आज सोमवार 26 अगस्त को काफी हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है।

श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर महिलाएं अपने छोटे-छोटे बच्चे बच्चियों को राधा व कृष्ण के परिधानों में सजाने में लगे हुए देखे गए।

हालांकि इस दौरान भगावान श्रीकृष्ण व राधाजी के वस्त्र पहने बच्चे भी काफी खुश दिख रहे थे, साथ में उन बच्चों की माएं भी काफी खुश नजर आ रही थी।

इस दौरान उजियारपुर प्रखंड के पतैली गांव निवासी, ज्योति प्रिया भी अपने नन्हें से बच्चे को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर, कृष्ण भगवान के परिधान पहनाकर काफी खुश दिख रही थीं।

उधर भगवान श्रीकृष्ण के परिधान पहने ज्योति प्रिया के पुत्र भी काफी खुश दिख रहा था। देखने से ऐसा लग रहा था जैसे भगवान श्रीकृष्ण इस कलयुग में भी अवतार लेकर इस धरती से कंस रूपी पापियों का विनाश करने आ गये हों।