



अरविन्द कुमार/अमित कुमार:(खानपुर) जिले के खानपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर में राजद कार्यकर्ताओं ने खानपुर प्रखंड राजद अध्यक्ष डॉक्टर मोहम्मद ईशहाख के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।

आयोजित इस एकदिवसीय धरना प्रदर्शन में, राजद कार्यकर्ताओं ने राज्य में जबरन स्मार्ट मीटर लगाए जाने और स्मार्ट मीटर के नाम पर गरीबों और आम जनों से हो रही लूट का जमकर विरोध किया। आयोजित इस धरना सभा को संबोधित करते हुए राजद प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद ईशहाख ने कहा कि, राज्य सरकार कहीं ना कहीं इन कंपनियों के प्रभाव में आकर उपभोक्ताओं और गरीबों के साथ अन्यायपूर्ण व्यवहार कर रही है।
जिस तरह सरकार का तानाशाही रवैया है, राज्य सरकार को जनता और जनता के हितों से कोई मतलब नहीं दिख रहा है। नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली डबल इंजन की सरकार कंपनियों के हितों की रक्षा के लिए कार्य कर रही है, उसे जनता की समस्या से कोई मतलब नहीं है। बिहार इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेट्री कमीशन और सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन के ग़ज़ट में स्मार्ट मीटर लगाने की कोई बाध्यता नहीं है, तो फिर सरकार किसके फ़ायदे के लिए ऐसा कर रही है?
उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर के नाम पर सरकार गरीबों को मानसिक व आर्थिक रूप से प्रताड़ित कर रही है। नीतीश सरकार जनविरोधी व गरीब विरोधी सरकार है तथा आम-जन का भरोसा यह सरकार खत्म कर चुकी है। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि, बिजली कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए सीएमडी के द्वारा सभी जिलाधिकारी को बल प्रयोग करके स्मार्ट मीटर लगाने के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखा गया है, जो कहीं से उचित नहीं है।
इस मामले पर राज्य सरकार या विद्युत विभाग के पदाधिकारी यह स्पष्ट नहीं कर पा रहे हैं कि आखिर क्या कारण है कि बिजली कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए जबरन मीटर लगाने की बातें क्यों की जा रही है ? उन्होंने कहा कि बिहार सरकार को स्मार्ट प्रीपेड मीटर पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाना चाहिए अन्यथा राजद का चरणबद्ध आंदोलन बिहार में जारी रहेगा। मौके पर दर्जनों की संख्या में राजद कार्यकर्ता मौजूद थे।