Samastipur: सामुहिक दुष्कर्म मामले की भारतीय कॉम्युनिस्ट पार्टी की 05 सदस्यीय टीम ने किया जांच, कहा पिड़िता को तुरंत न्याय दिलाए स्थानीय पुलिस, वर्ना की जाएगी प्रतिरोध सभा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अरविन्द कुमार/अमित कुमार:( समस्तीपुर) जिले के उजियारपुर थाना अंतर्गत एक गांव मे सोमवार 07 अक्टूबर 2024 को एक नाबालिग किशोरी के साथ हुई दुष्कर्म मामले की जांच करने, गुरुवार 10 अक्टूबर को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अंचल परिषद उजियारपुर के अंचल सचिव सूर्यदेव पांडे के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल पिड़ित परिजन से मिलने पहुंचा।

जहां जांच टीम ने घटनास्थल का जायजा लेने के साथ ही पिड़िता के परिजन व स्थानीय ग्रामीणों से घटना के बारे में पुछताछ किया।

घटना की जांच करने के बाद जांच टीम में शामिल वक्ताओं ने कहा कि, अगर स्थानीय प्रशासन इस घटना में तुरंत न्याय दिलाने का काम नहीं करती है तो, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी प्रतिरोध सभा करने को विवश होगी।

इस दौरान मौके पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सुरेंद्र कुमार सिंह मुन्ना, खेत मजदूर यूनियन के जिला अध्यक्ष निरंजन कुमार, अखिल भारतीय नौजवान संघ के जिला सचिव संजय कुमार, आनंद वर्धन, सहायक अंचल सचिव रामकुमार, डॉक्टर बी सिंह, रामप्रवेश महतो, अनिल सिंह व सियाराम दास सहित अन्य लोग मौजूद थे।

🔴 बिग ब्रेकिंग: पुलिस के साथ अभद्रता करने व सरकारी कार्य में बाधा डालने मामले के प्राथमिकी अभियुक्त फिल्मी अंदाज में गिरफ्तार, गिरफ्तारी के वक्त भी दोनों अभियुक्त पुलिस बल के साथ अमर्यादित शब्दों का कर रहा था प्रयोग

🔴 बिग ब्रेकिंग: पुलिस के साथ अभद्रता करने व सरकारी कार्य में बाधा डालने मामले के प्राथमिकी अभियुक्त फिल्मी अंदाज में गिरफ्तार, गिरफ्तारी के वक्त भी दोनों अभियुक्त पुलिस बल के साथ अमर्यादित शब्दों का कर रहा था प्रयोग