बिहार की आवाज। समस्तीपुर। अरविन्द कुमार।
समस्तीपुर। जिले के विभिन्न सोशल साइट्स पर एक तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ महिलाएं व कुछ पुरुष एक जगह पर खड़े होकर फोटो सेशन करवा रहे हैं। तस्वीर को देखने से ऐसा लगता है कि, यह किसी भव्य रेस्टोरेंट अथवा किसी होटल का है।

तस्वीर को देखने से ऐसा भी प्रतीत हो रहा है कि, यह किसी के विवाहोपरांत होने वाली रिसेप्शन पार्टी अथवा किसी के सगाई के मौके पर ली गयी तस्वीर है। वायरल हो रहे इस तस्वीर में कुल 5 लोग दिख रहे हैं। जिसमें एक महिला, एक युवती व एक युवक तथा दो व्यस्क पुरूष दिखाई दे रहे हैं। सभी ने ऐसे कपड़े भी पहन रखे हैं, जिससे ऐसा लगता है कि, सभी किसी पार्टी में शामिल होने आए हैं।
वायरल हो रहे इस तस्वीर के बारे में जब जानकारी इक्ट्ठा की गयी तो, हैरान करने वाली बात पता चली। यह कि जिस पुलिसिंग को चुस्त व दुरूस्त करने के लिए समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा दिन रात मेहनत कर रहे हैं। सारी-सारी रात जागकर समस्तीपुर पुलिस के सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर समस्तीपुर पुलिस की छवि को सुधारने व संभालने में लगे हैं, तो उनके ही कुछ पुलिस पदाधिकारी समस्तीपुर पुलिस की छवि पर कालिख पोतने में जुटे हुए हैं।
वायरल हो रही उक्त तस्वीर बिहार के गया जिले के एक रेस्टोरेंट की बतायी जा रही है। जिस रेस्टोरेंट में, उक्त तस्वीर में दिख रहे युवक व युवती की रिंग सेरेमनी का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। उक्त युवक के बायीं ओर खड़ा व्यक्ति संजय कुमार बताए जा रहे हैं, तथा तस्वीर में दिख रही महिला दाहिने तरफ खड़ा शख्स मंजय लाल यादव बताया जा रहा है।
संजय कुमार कोई पॉलीटिकल लीडर अथवा कोई बिजनेसमैन नही हैं, बल्कि समस्तीपुर पुलिस के एक दारोगा साहब हैं, जो वर्तमान में समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना में पुलिस अवर निरीक्षक के पद पर कार्यरत हैं। वहीं जिले के सरायरंजन थाना क्षेत्र का रहने वाला मंजय लाल यादव भी, कोई बड़ा बिजनेसमैन अथवा समाजसेवी नही हैं।
बल्कि जिले के टॉप 10 शराब माफियाओं में से एक है। जिसके खिलाफ अकेले उजियारपुर थाना में करीब 02 से भी अधिक नामजद प्राथमिकी दर्ज है। जिसमें शराब माफिया मंजय लाल यादव के खिलाफ, विदेशी शराब का अवैध रूप से धंधा करने का आरोप है, तथा उन दोनों मामलों में शराब माफिया मंजय लाल यादव नामजद अभियुक्त है।
अब इसमें सबसे शर्म की बात यह है कि, जिस अवैध शराब की खेप को उजियारपुर थाना क्षेत्र में, खपाने मामले में उजियारपुर थानाध्यक्ष शराब माफिया मंजय लाल यादव को गिरफ्तार करने की कोशिश में लगी हुई है, तो वहीं दुसरी तरफ उजियारपुर थाना के ही दारोगाजी संजय कुमार, शराब माफिया मंजय लाल यादव को, अपने बेटे के रिंग सेरेमनी के रिसेप्शन पार्टी में बुलाकर, उसके साथ पार्टी ईंज्वाॅय करते दिख रहे हैं, और तस्वीर भी खिंचवा रहे हैं।
जबकि वर्तमान समय में उजियारपुर थाना कांड संख्या -09/25 में मंजय लाल यादव फिरार चल रहा है। अब इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि, उजियारपुर थाना में पदस्थापित दारोगा संजय कुमार, ईमानदारी पूर्वक कर्तव्य निर्वहन करने के बदले बिहार सरकार से वेतन लेकर, किसके साथ ईमानदारी और किसके साथ बेईमानी कर रहे हैं। यहां एक और हैरान करने वाली बात यह है कि, यह तस्वीर भी शराब माफिया मंजयलाल यादव के ही फेसबुक एकाउंट से वायरल की गयी है।
मंजय लाल यादव ने दारोगा जी के साथ वाली यह तस्वीर अपने फेसबुक स्टोरी पर लगाया था। जिसे स्टोरी पर लगाने के करीब 4 घंटा बाद ही किसी ने उसका स्क्रीनशॉट ले लिया, और वायरल कर दिया। विश्वसनीय सुत्रों का तो यहां तक बताना है कि, दारोगा जी के बेटे के रिंग सेरेमनी पर आयोजित इस आयोजन का सारा खर्च भी मंजय लाल यादव ने ही किया था।
आपको बता दें कि दारोगा संजय कुमार की क्रिया-कलाप उजियारपुर थाना में योगदान देने के कुछ दिन बाद से ही संदेहास्पद रहा है। सुत्रों का यहां तक बताना है कि, अगस्त 2024 से लेकर दिसम्बर 2024 तक दारोगाजी संजय कुमार ने जमकर अपने आकाओं के साथ मिलकर काफी सारे खेल किए। जिससे संबंधित कई बार ऑडियो क्लिप व विडियो क्लिप भी वायरल हो चुका है, लेकिन संबंधित विभागीय पदाधिकारी के द्वारा कभी भी इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नही की गयी।
सुत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के अनुसार, विगत वर्ष 2024 में, मालती गांव से शराब से भरी ट्रक को हटाकर उसकी जगह एक स्कॉर्पियो में 30-35 पेटी विदेशी शराब रखकर, उसे उजियारपुर थाने के हवाले कर दिया गया था। इस संबंध में सुत्रों का यह भी बताना है कि, उस स्कॉर्पियो को भी दारोगा संजय कुमार ने ही स्पेशल ट्रीटमेंट देते हुए, उसे पीले रंग के तिरपाल से ढंक दिया था, ताकि शराब माफिया मंजय लाल यादव की स्कार्पियो गाड़ी खराब न हो।
हालांकि NEWS20 BIHAR KI AWAZ पर खबर प्रकाशित होने के बाद दारोगा संजय कुमार के द्वारा ही उस तिरपाल को हटवा दिया गया था। अब देखना यह है कि, अगस्त 2024 से दिसम्बर 2024 तक उजियारपुर थाना क्षेत्र के तत्कालीन आका के साथ मिलकर उजियारपुर में एकछत्र राज करने वाले इस दारोगाजी के वायरल हो रही तस्वीर पर जिला पुलिस कप्तान समस्तीपुर क्या कुछ कार्रवाई करते हैं। वायरल हो रही यह तस्वीर करीब एक माह पुर्व की बतायी जा रही है। हालांकि वायरल हो रहे इस तस्वीर के सत्यता की पुष्टि NEWS20 BIHAR KI AWAZ न्यूज पोर्टल नही करता है।







