



समस्तीपुर। जिले के उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत अंगारघाट में, नल-जल व्यवस्था में सुधार करने के मांग को लेकर, भाकपा माले नेता शमीम मंसुरी के नेतृत्व में प्रतिरोध मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया।

इस दौरान मौके पर मौजूद भाकपा माले नेताओं ने, अंगारघाट में ध्वस्त हो चुके नल जल व्यवस्था को दुरुस्त करने, गहराते जल संकट को दूर करने, अंगार पंचायत के वार्ड संख्या 05 में ध्वस्त हो चुके पानी टंकी को बदलने, अंगारघाट वाटर वेज के किनारे बसे मंदिर से लेकर अनिल भंडारी के घर तक, नया पाइप लाइन लगाकर नया पानी टंकी स्थापित करने, वार्ड संख्या 09 में शत प्रतिशत लोगों तक पानी की आपूर्ति शुरू करने, वार्ड संख्या 07 में काटे गए पाइप लाइन को दुरुस्त कर पानी आपूर्ति शुरू करने, तथा पंचायत के सभी वार्डों में नियमित एवं निर्बाध रूप से जलापूर्ति करने की मांग की।
इस दौरान प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य महावीर पोद्दार ने कहा कि, मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट हर घर नल का जल पुरी तरह फेल्योर हो चुका है। इस भीषण गर्मी में गहराते जल संकट से निबटने के लिए, बिहार की डबल इंजन की सरकार के पास कोई रोड मैप नहीं है।
जिससे कारण आने वाले दिनों में, इस ईलाके के लोगों का जल के अभाव में, जन जीवन संकटमय हो जायेगा। मौके पर मौजूद माले नेता महावीर पोद्दार ने, जिला समाहर्ता महोदय समस्तीपुर से, इस मामले की जांच कर समुचित कार्रवाई करने की मांग की है।
इस दौरान उन्होंने यह भी ऐलान किया कि, अगर उनकी मांगों पर समुचित कार्रवाई नहीं की जाती है तो, वहलोग 12 मार्च को उजियारपुर पीएचइडी विभाग के एसडीओ का पुतला दहन करेंगे।
मौके पर भाकपा माले नेता व इंसाफ मंच के जिला सचिव डॉ खुर्शीद खैर, तनंजय प्रकाश, निर्धन शर्मा, हरिकांत गिरि, गोपाल दास, जागो साह, कमलेश पासवान,मंतेश चौधरी, पवन देवी, लाल बाबू पासवान, विभा देवी, नाजमून खातून,अजिजा बेगम, शैल देवी, मोहम्मद आलम खान सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।