रेलवे ट्रैक के बगल से नाबालिग बच्चे का मिला शव, ट्रेन से गिरकर मरने की आशंका

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

समस्तीपुर। समस्तीपुर बरौनी रेलखंड पर बाजिदपुर गांव के पास, रेलवे पोल संख्या- 20/5-7 के बीच से, सोमवार 14 अप्रैल की अहले सुबह एक 12 वर्षिय नाबालिग अज्ञात किशोर का शव मिलने के बाद से ईलाके में सनसनी फैल गयी।

रेलवे लाईन के किनारे से बच्चे का शव मिलने की जानकारी पर स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जूटने लगी। स्थानीय लोगों ने इसकी सुचना नाजिरगंज स्टेशन पर तैनात जीआरपी को दिया। जिसके बाद जीआरपी ने इसकी सुचना उजियारपुर थाने की पुलिस को दिया। 

सुचना मिलने के बाद उजियारपुर थाने की अपर थानाध्यक्ष दीपशिखा कुमारी, घटनास्थल पर पहुंच, उक्त अज्ञात नाबालिग किशोर के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए, अपर थानाध्यक्ष दीपशिखा का बताना है कि, सोमवार 14 अप्रैल की सुबह करीब 08:30 बजे उन्हें सुचना मिली कि, थाना क्षेत्र के बाजितपुर गांव स्थित वार्ड 13 से होकर गुजरने वाली, समस्तीपुर बरौनी रेलखंड पर अप रेलवे लाईन के ट्रैक से करीब 07 फीट पश्चिम झाड़ियों के बीच एक अज्ञात नाबालिग किशोर का शव पड़ा हुआ है।

सुचना मिलने के बाद वह घटनास्थल पर पहुंचे तथा मृत किशोर के शव को आवश्यक कागजी कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया गया है। जहां पोस्टमार्टम होने के बाद उक्त शव को पहचान के लिए 72 घंटों तक सदर अस्पताल में ही सुरक्षित रखा जाएगा। अगर 72 घंटों में उक्त शव की पहचान नही होती है तो, सरकारी नियमानुसार उक्त शव का दाह-संस्कार कर दिया जाएगा।

अपर थानाध्यक्ष उजियारपुर दीपशिखा ने यह भी बताया कि, उक्त किशोर ने काला रंग का जिंस पैंट व लाल केसरिया रंग का टीशर्ट पहना हुआ है। उक्त शव के शरीर पर पहने हुए कपड़ों से कुछ भी बरामद नही किया गया है। स्थानीय लोगों ने आशंका जताया है कि, उक्त बच्चे की किसी ट्रेन से गिरकर मौत हो गयी होगी। खबर लिखे जाने तक उक्त शव की पहचान नही हो पायी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कमला ईमरजेंसी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल पर लगे आरोप को डॉ राजेश कुमार ने बताया झूठा! कहा पटना के किसी निजि अस्पताल में संदेहास्पद स्थिति में मरीज की हुई थी मौत! क्या मरीज के परिजनों की GOOGLE ज्ञान ने ले ली मरीज की जान ?