पहलगांव में शहीद हुए पर्यटकों की याद में मुसरीघरारी नगर पंचायत के युवाओं ने निकाला कैंडिल मार्च

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बिहार की आवाज। सरायरंजन। नसीब लाल झा।

समस्तीपुर। मुसरीघरारी नगर पंचायत के युवाओं ने शुक्रवार 25 अप्रैल को, काश्मीर के पहलगांव में शहीद हुए पर्यटकों की याद में, कैंडिल मार्च निकाला।

यह कैंडिल मार्च मुसरीघरारी चौराहा के ताजपुर रोड, समस्तीपुर रोड, दलसिंहसराय रोड तथा पटोरी रोड का भ्रमण कर मुसरीघरारी चौराहा पर आकर दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि सभा के बाद समाप्त हो गया।

इस दौरान कैंडिल मार्च में शामिल लोगों ने शहीदों को नमन किया था आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का संदेश दिया। युवाओं के हाथों में जलती मोमबत्तियाँ, देशभक्ति के नारे और शहीदों के लिए श्रद्धांजलि के भाव स्पष्ट नजर आ रहे थे।

आयोजित इस कैंडल मार्च में स्थानीय लोगों के साथ साथ, विभिन्न समुदायों के लोगों ने भाग लिया। उन्होंने शहीदों की याद में कैंडल जलाकर अपनी श्रद्धांजलि दी।

इस कैंडिल मार्च में मनोज गिरी, जॉनी, सोनू कुमार, किरण प्रकाश, रतन कुमार, धनराज, रौशन मिश्रा समेत दर्जनों की संख्या में स्थानीय युवा मौजूद थे।