विद्यापतिधाम में श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर एसडीओ ने न्यास समिति के साथ की बैठक

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

समस्तीपुर। विद्यापतिनगर थाना अंतर्गत विद्यापतिधाम में, सावन मास में लगने वाले, श्रावणी मेला की तैयारियों का जायजा लेने, गुरुवार 03 जुलाई को अनुमंडलाधिकारी दलसिंहसराय किशन कुमार विद्यापतिनगर पहुंचे। जहां उन्होंने प्रशासनिक स्तर से अधिकारियों एवं बालेश्वर स्थान (विद्यापतिधाम) न्यास समिति के साथ, पंचायत समिति के सभागार में बैठक किया।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए बैठक में मौजूद एसडीओ किशन कुमार ने कहा कि, 11 जुलाई से लगने वाले श्रावणी मेले में इस बार श्रद्धालुओं की सुविधा का विशेष ख्याल रखा जाएगा। बैठक में शामिल न्यास समिति के सदस्य कैलाश पासवान ने,भीषण गर्मी को देखते हुए पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था करने का सुझाव दिया।

साथ ही महिला श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न स्थानों पर चलंत शौचालय की भी व्यवस्था करने की बात कही। कांवड़ियों की भीड़ को लेकर सावन के प्रत्येक रविवार और सोमवार के दिन छोटी-बड़ी गाड़ी को स्मारक चौक से, तथा विद्यापतिधाम स्टेशन की ओर से विद्यापतिधाम रोड में प्रवेश नही करने देने की बात कही।

नहीं दिया जाएगा। विशेष श्रृंगार पूजा व महाआरती के दौरान, श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बैरिकेटिंग की व्यवस्था किए जाने की भी बात कही गई। साथ ही वाहन पार्किंग की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने की बात कही। इस दौरान अनुमंडलाधिकारी किशन कुमार ने यह भी बताया कि, प्रखंड क्षेत्र में पड़ने वाली कांवरिया पथ से लेकर मंदिर प्रांगण तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे।

मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मेडिकल टीम, पर्किंग की भी व्यवस्था पर्याप्त रहेगी। क्षेत्र में सभी जगहों पर पर्याप्त रोशनी, फायर ब्रिगेड की टीम, डॉक्टर की मौजूदगी, बैरिकेटिंग की व्यवस्था, चलंत शौचालय एवं पेयजल आदि की व्यवस्था भी रहेगी।

मौके पर न्यास समिति के सचिव सह बीडीओ महताब अंसारी, राजस्व अधिकारी अरुण कुमार शर्मा, थानाध्यक्ष फिरोज आलम, पीओ संजय कुमार सिन्हा, सांखिकी पदाधिकारी रंजीत कुमार, गणेश गिरि कवि, कैलाश पासवान, मणिकांत सिंह, नवीन गिरी, संजय कुमार ठाकुर, मुखिया संजीत सहनी, मुकेश कुमार, प्रवीण गिरी, धर्मराज सिंह, दीनदयाल गिरि, मिथिलेश गिरि के आलावे अन्य समाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Comment

उजियारपुर थानाध्यक्ष ने FIR करने से किया था इनकार! टुकुर-टुकुर मुंह ताकते रह गए 2009 बैच के दारोगा उजियारपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, बाजी मार ले गयी 2018 बैच की दारोगा थानाध्यक्ष अंगारघाट दिव्य ज्योति कुमारी, उजियारपुर से चोरी गयी बाईक के साथ 01 चोर को किया गिरफ्तार