समस्तीपुर। जिले के उजियारपुर थाना अंतर्गत विभिन्न पंचायतों से होकर, आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर, बुधवार 08 सितम्बर को थानाध्यक्ष उजियारपुर अजीत कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया।

इस दौरान थानाध्यक्ष उजियारपुर अजीत कुमार ने, स्थानीय थाना क्षेत्र के लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील किया, तथा सुरक्षा व्यवस्था व विधि व्यवस्था को बेहतर बनाने में आमलोगों से सहयोग भी मांगा।
उजियारपुर थाना परिसर से निकली यह फ्लैग मार्च, बेलारी, मालती, गावपुर पतैली पुर्वी व पश्चिमी चंदौली, महिसारी, नाजिरपुर सातनपुर होते हुए थाना परिसर में आकर समाप्त हो गया। इस दौरान थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि, आज के इस फ्लैग मार्च का उद्देश्य जनता को सुरक्षा का भरोसा दिलाना है।
यह फ्लैग मार्च विधानसभा चुनाव में पर्व के दौरान संभावित आचार संहिता का उल्लंघन व भारी भीड़ को देखते हुए आयोजित किया गया है। इस दौरान थानाध्यक्ष ने उजियारपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न गली- मोहल्ले में भ्रमण कर, सुरक्षा का जायजा भी लिया, तथा आम लोगों को निर्भीक रहते हुए आदर्श आचार संहिता का पालन करने का निर्दश भी दिया।
इस दौरान मौके पुलिस पदाधिकारियों में सहायक पुलिस अवर निरीक्षक लक्ष्मण सिंह, राजू कुमार, राजनाथ राय सहित दर्जनों की संख्या में अर्द्धसैनिक बल भी मौजूद रहे।







