समस्तीपुर। जिले के दलसिंहसराय अनुमंडल अंतर्गत उजियारपुर प्रखंड क्षेत्र के अंगारघाट पंचायत स्थित, बुढ़ी गंडक नदी में तेज रफ्तार से बढ़ते जलस्तर के कारण पंचायत के करीब दो सौ परिवारों के उपर विस्थापित होने का संकट गहरा गया है।

अंगारघाट पंचायत के वार्ड संख्या 04 में, मल्लाह समुदाय के दर्जनों परिवार जमीन के अभाव में बुढ़ी गंडक नदी के तट पर बसे हुए हैं। जिसके कारण नदी का पानी उनके घरों तक पहुंच चुका है, साथ ही तेजी से कटाव भी शुरू हो चुका है। कई जगहों पर पानी के कारण धंसना भी गिर रहा है।
इस संबंध में अंगारघाट पंचायत के वार्ड संख्या 04 के वार्ड सदस्य एवं भाकपा माले अंगारघाट पंचायत के पंचायत सचिव समीम मंसुरी का बताना है कि, बढ़ते जलस्तर व हो रहे बांध के कटाव से स्थानीय मल्लाह समुदाय के लोग डरे सहमें हैं। उनका कहना है कि, इसी तरह अगर जल स्तर में वृद्धि होती रही तो, उनलोगों का घर बुढ़ी गंडक नदी में समाहित हो जायेगा।
इस दौरान मौके पर पहुंचे भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य महावीर पोद्दार ने, स्थिति का जायजा लेते हुए चिंता जाहिर किया है, तथा कहा कि नकारा और लापरवाह बाढ़ नियंत्रण प्रमण्डल के कोई भी पदाधिकारी व कर्मचारी स्थिति का जायजा लेने भी अभी तक नहीं पहुंचे हैं। उन्होंने जिला समाहर्ता समस्तीपुर से मांग किया है कि अविलंब बाढ़ नियंत्रण प्रमण्डल को निर्देशित करते हुए इस स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक कार्रवाई किया जाए।
मौके पर चंदन कुमार सहनी, शांति देवी, राजेन्द्र सहनी, रीता देवी, उपेन्द्र सहनी, सुनीता देवी, लक्ष्मन सहनी, दौलती देवी, सुबोध कुमार सहनी, मंजय सहनी सहित अन्य लोग मौजूद थे।








