समस्तीपुर। एनडीए घटक दल के नेता हम के जीतनराम मांझी, लोजपा (रामविलास) के चिराग पासवान, सांसद शांभवी चौधरी आदि को भाजपा के चुनावी मंच पर दाये-बाये बैठाकर, इंडिया गठबंधन के परिवारवाद पर भाजपा नेताओं द्वारा भाषण देना बेहद हास्यास्पद मामला है।

उक्त बातें भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने, गृहमंत्री अमित शाह द्वारा रोसड़ा में दिए गए भाषण पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि खुद अमित शाह के बेटे जय शाह बिना कोई पूर्व योग्यता के बीसीसीआई के चेयरमैन बने बैठे हैं। जीतनराम मांझी एवं चिराग पासवान अधिकतर टिकट अपने परिवारजनों के बीच ही बांटते रहे हैं।
समस्तीपुर सांसद शांभवी चौधरी जिनका राजनीति से कोई नाता नहीं था, मंत्री अशोक चौधरी के बेटी होने के कारण दिल्ली से पैराशूट से समस्तीपुर लैंड की और एमपी बन गई। भाजपा खासकर एनडीए खुद परिवारवाद में नंबर वन है और दूसरे दलों पर परिवारवाद का आरोप लगा रही है।
जनता इस चुनाव में एनडीए को सत्ता से हटाकर परिवारवाद पर अनर्गल बयानबाजी करने वाले भाजपा-जदयू नेताओं को सबक सीखाएगी।







