समस्तीपुर। (BIHAR KI AWAZ) जिला मुख्यालय स्थित डीआरएम कार्यालय के समीप, शुक्रवार 12 दिसम्बर को भाकपा-माले जिला कमिटी की दो दिवसीय बैठक भाकपा-माले जिला सचिव उमेश कुमार की अध्यक्षता मे आयोजित की गयी।

आयोजित इस बैठक को संबोधित करते हुए, पार्टी पोलित ब्यूरो सदस्य सह मिथिलांचल प्रभारी धीरेंद्र झा ने कहा कि, हाल ही में संपन्न हुए बिहार विधानसभा चुनाव-2025 में, जनादेश में भारी हेराफेरी की गयी है। चुनाव के समय पैसे देकर सत्ता पक्ष ने चुनाव आयोग की देखरेख में वोट की चोरी की है। भारत के लोकतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए यह खतरे की घंटी है।

इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि, सरकार बनते ही दलितों व गरीबों पर बुलडोजर एक्शन शुरू हो गए हैं। हज़ारों गरीब परिवारों को इस भीषण ठंढ में खुले आसमान में जीने के लिए छोड़ दिया गया है। जिसका भाकपा माले पूरे राज्य में डटकर विरोध कर रही है। बिहार के गरीबों के वास-आवास की मुकम्मल व्यवस्था बिहार विकास का मूल आधार है।
सरकार को मुकम्मल सर्वे के आधार पर सुसंगत वास-आवास कानून बनाना चाहिए। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि, सरकार को सर्वप्रथम मुशहर, डोम, मेहतर, हलखोर, नट सहित सभी दलित, महादलित, अति पिछड़ी जातियों के भूमिहीनों के लिए आवासीय कॉलोनी की नीति बनानी चाहिए, उसके बाद ही किसी तरह की कार्रवाई करनी चाहिए।
वहीं इस बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय कमेटी सदस्य मंजू प्रकाश ने कहा कि, संपूर्ण जिले में गरीब बसाओ आंदोलन तेज किया जायेगा, साथ ही गरीबों को उजाड़ने के खिलाफ जुझारू प्रतिरोध भी खड़ा किया जाएगा।
बैठक में राज्य कमिटी सदस्य बंदना सिंह, जिला कमिटी सदस्य फूलबाबू सिंह, अजय कुमार, ललन कुमार, अमित कुमार, दिनेश कुमार, महावीर पोद्दार, जिवछ पासवान, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, रंजीत राम, रामचन्द्र पासवान, उपेन्द्र राय, रौशन कुमार, जंयत कुमार, गंगा प्रसाद पासवान, सुनील कुमार, खुर्शीद खेर, अनिल चौधरी, महेश कुमार, राजकुमार चौधरी, लोकेश राज, राजकुमार पासवान, हरिकांत झा आदि मौजूद थे।







