???? बिग ब्रेकिंग: सब्जी व्यापारी से हुई लूट मामले में लूट गये नकदी व मोबाइल समेत तीन गिरफ्तार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अरविन्द कुमार व नसीब लाल झा/ समस्तीपुर:[ बिहार की आवाज ] मुसरीघरारी पुलिस ने सब्जी व्यापारी से हुई लूट मामले का सफल उद्भेदन करते हुए, घटना कारित होने के 24 घंटा के अंदर, घटना में संलिप्त तीनों अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार बदमाशों के पास से सब्जी व्यापारी से लूट के 1750 रूपया, लूट की घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल, 01 देशी पिस्टल, 02 जिन्दा कारतुस तथा 03 मोबाइल फोन बरामद किया गया है।

गिरफ्तार बदमाशों की पहचान वैशाली जिला के जंदाहा थाना अंतर्गत हीरापुर वार्ड 01 निवासी, अमित चौधरी के 18 वर्षिय पुत्र अंकित कुमार, सरायरंजन थाना क्षेत्र के भागवतपुर वार्ड 12 निवासी, शंभु राय के 19 वर्षिय पुत्र प्रिंस कुमार तथा शिवाजीनगर थाना क्षेत्र के बोराज गांव निवासी, संजय झा के 19 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार के रूप में की गयी है। गिरफ्तार बदमाशों ने इस लूट की घटना में अपनी संलिप्ता भी स्वीकार किया है। उक्त जानकारी एएसपी सदर संजय कुमार पांडे ने प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों को दिया। प्रेस वार्ता में मौजूद पत्रकारों को जानकारी देते हुए, एएसपी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि, बुधवार 15 मई की देर रात्रि करीब 2 बजे, एक सब्जी व्यापारी सरायरंजन मुसरीघरारी सड़क से होते हुए सब्जी मंडी जा रहे था। उसी क्रम में तीन अज्ञात अपराधकर्मियों ने बथुआ बुजूर्ग पुल के पास, उक्त व्यपारी को घेरकर, व हथियार का भय दिखा कर व्यापारी के पास से नगद 1750 रूपया व किपैड वाला मोबाईल लूट लिया व भाग निकले। जिसकी सुचना तत्काल पिड़ित व्यापारी के द्वारा मुसरीघरारी थाना को दिया गया। उधर मामले की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर के आदेश पर, व उनके नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। विशेष टीम के सदस्यों ने मानवीय आसुचना व तकनीकी अनुसंधान के आधार पर, त्वरित कारवाई करते हुए घटना में शामिल तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर, आवश्यक पुछताछ के बाद न्यायिक हिरासत मे भेज दिया। हालांकि स्थानीय सुत्रों का बताना है कि, बुधवार 15 मई की दोपहर करीब 3 बजे, समस्तीपुर पटोरी पथ पर मुसरीघरारी बाबा धर्म कांटा के पास बाईक सवार तीनों युवकों का, एक साईकिल सवार व्यक्ति के साथ किसी बात को लेकर आपस में विवाद होने लगा। बीच सड़क पर विवाद होता देख इसकी सुचना स्थानीय लोगों ने डायल नंबर 112 की टीम को दे दिया। सुचना मिलने के बाद डायल नंबर 112 की टीम मौके पर पहुंच, विवाद कर रहे तीनों युवको की जब तलाशी लिया तो, उसके पास से एक देशी पिस्टल बरामद कर लिया गया। जिसके बाद डायल नंबर 112 की टीम ने मुसरीघरारी पुलिस को इसकी सुचना दिया, तथा तीनों युवकों को गिरफ्तार कर थाने लेती चली गयी। गठित इस टीम में टीम के सदस्यों में तकनीकी शाखा प्रभारी अजित कुमार, मुसरीघरारी थानाध्यक्ष, फैजूल अंसारी, पुलिस अवर निरीक्षक यदुवंश सिंह, प्रशिक्षू पुलिस अवर निरीक्षक ब्यूटी रानी, शैलेंद्र कुमार, सहायक पुलिस अवर निरीक्षक सिकंदर कुमार व रिंकू कुमार आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *