भाकपा-माले ने प्रतिरोध मार्च निकालकर थानाध्यक्ष का फुंका पुतला

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बिहार की आवाज। संवाददाता। जिले के उजियारपुर थाना अंतर्गत एक निजि शिक्षण संस्थान से कुंदन कुमार नाम के एक निजि शिक्षक की गिरफ्तारी के विरोध में भाकपा माले प्रखंड कमेटी उजियारपुर व उक्त शिक्षण संस्थान के सैकड़ों छात्र-छात्राएं, शिक्षक कुन्दन कुमार राय को रिहा करने एवं दोष मुक्त करने की मांग को लेकर, साथ ही थानाध्यक्ष के काले कारनामों, शराब माफिया व खाद्यान्न माफिया से सांठ-गांठ व रिश्वतखोरी के खिलाफ प्रतिरोध मार्च निकाल कर उजियारपुर स्टेशन चौक पर थानाध्यक्ष अजीत कुमार का पुतला दहन कर प्रतिरोध सभा किया।

इस प्रतिरोध सभा की अध्यक्षता छात्र नेता रोहित कुमार ने किया। आयोजित इस प्रतिरोध सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले के वरीय नेता महावीर पोद्दार ने कहा कि, उजियारपुर के शिक्षक कुंदन कुमार राय के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज कर, उस कांड को प्रभाव में आकर सर्किल इंस्पेक्टर दलसिंहसराय ने, अपने पर्यवेक्षण में सत्य करार देकर गिरफ्तार करने का आदेश दे दिया।

इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि, भाकपा माले का प्रतिनिधिमंडल इस मामले को लेकर एसडीपीओ दलसिंहसराय से मुलाकात कर घटना की सच्चाई से अवगत भी कराया था। बाबजूद इस फर्जी मुकदमा में गिरफ्तारी कर ली गयी। यह गिरफ्तारी सुशासन की राजसत्ता पर काला धब्बा है। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि उजियारपुर थाना में किसी होटल की तरह एफआईआर, आरोप-पत्र, डायरी पर्यवेक्षण एवं सनहा आदि का रेट चार्ट बना हुआ है।

उन्होंने इस मामले को लेकर बुधवार 28 जनवरी को, समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक के समक्ष प्रदर्शन करने का ऐलान भी किया। सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले प्रखंड सचिव उजियारपुर गंगा प्रसाद पासवान ने कहा कि, जब तक उजियारपुर थानाध्यक्ष के रूप में अजीत कुमार रहेंगे, उजियारपुर की जनता को न्याय नहीं मिल सकता है।

थानाध्यक्ष ने उजियारपुर थाना को अपराधियों, दलालों और माफियाओं का अड्डा बना दिया गया है। मौके पर मोहम्मद फरमान, तनंजय प्रकाश, समीम मंसुरी, रोहित कुमार सहनी, तिलक कुमार, रीना देवी, मोहम्मद अनवर, प्रदीप कुमार, मधुकर कुमार,मोहम्मद अलाउद्दीन, भोला पासवान, संजीत कुमार बुलबुल, शंकर पासवान, सुरेन्द्र पंडित सहित सैकड़ों की संख्या में भाकपा माले के लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कमला ईमरजेंसी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल पर लगे आरोप को डॉ राजेश कुमार ने बताया झूठा! कहा पटना के किसी निजि अस्पताल में संदेहास्पद स्थिति में मरीज की हुई थी मौत! क्या मरीज के परिजनों की GOOGLE ज्ञान ने ले ली मरीज की जान ?