बिरनामातुला पंचायत को आदर्श पंचायत बनाने का पंचायत जनप्रतिनिधियों ने लिया शपथ

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बिहार की आवाज। संवाददाता। जिले के उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत विरनामातुला पंचायत के, सभी पंचायत जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों की एक आवश्यक बैठक, बुधवार 28 जनवरी की दोपहर करीब 1 बजे, पंचायत सरकार भवन परिसर में मुखिया प्रतिनिधि बैजु राय एवं, सरपंच प्रतिनिधि नथुनी राय की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में विरनामातुला पंचायत की जन- समस्याओं पर चिंता जताते हुए, पुरी गंभीरता पूर्वक विचार विमर्श किया गया।

आयोजित इस बैठक में सामूहिक रूप से यह निर्णय लिया गया कि, आने वाले दिनों में विरनामातुला पंचायत को नशा-मुक्त व अपराध-मुक्त बनाने की दिशा में काम करते हुए, आदर्श पंचायत बनाने पर काम किया जाएगा। इस कार्य को पूर्ण सफल बनाने के लिए स्थानीय प्रशासन का भी सहयोग और समर्थन लिए जाने पर गंभीरतापूर्वक विचार किया गया है।

इस बैठक में मौजूद सामाजिक कार्यकर्ता महावीर पोद्दार ने, उपस्थित सभी जन-प्रतिनिधियों को बेहतर और आदर्श पंचायत बनाने के लिए शपथ दिलाया। सभी जनप्रतिनिधियों एवं उपस्थित ग्रामीणों ने, नशा का पूर्ण रूप से विरोध करने एवं समाज में शांति, भाईचारा, परस्पर सहयोग एवं अपराध मुक्त पंचायत के निर्माण में अपना सहयोग देने का शपथ ग्रहण किया। इस बैठक में ताड़ी की दुकानें शाम 6 बजे तक ही संचालन होने देने का निर्णय लिया गया।

वहीं महुआ चूल्लाई अवैध देशी शराब पर पूर्ण पाबंदी लगाने का निर्णय लिया गया। आयोजित इस बैठक में रविवार 01 फरवरी को 11 बजे दिन से पंचायत भवन परिसर में विशाल आमसभा आयोजित किए जाने के बारे में भी जानकारी दिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए मुखिया प्रतिनिधि बैजु राय ने कहा कि, पंचायत के सभी लोग अगर उनके साथ रहें तो, पंचायत में बढ़ रहे असमाजिक तत्वों एवं नशा के शिकार हो रहे लोगों को सुधारा भी जा सकता है, और ठीक भी किया जा सकता है।

इस दौरान नथुनी राय ने कहा कि, असमाजिक तत्वों के द्वारा लगातार लोगों को मारने पीटने की बढ़ती घटनाओं ने, समाज और प्रशासन के लिए चुनौती खड़ा कर दिया है। बढ़ती नशाखोरी और हंगामा कर मारपीट की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। बैठक में सभी जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते सामाजिक कार्यकर्ता महावीर पोद्दार ने कहा कि, समाज और राष्ट्र निर्माण में जन प्रतिनिधि, सिर्फ अपना संवैधानिक अधिकार और कर्तव्य का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करने लगेंगे तो, बेहतर समाज और राष्ट्र का निर्माण भी किया जा सकेगा।

बैठक में रंजीत कुमार राय, मुकेश राम, शंकर पासवान, सरोज राय, जगदीश झा, चन्द्रमाला देवी, अवधेश दास, पिंकू कुमार राय, सुचिंता देवी, रानी देवी, गुलजारी सहनी, राम कुमार साह, रानी देवी, मंजू देवी, अनिल कुमार राय, पप्पू कुमार, उमेश राय, राज कुमार राय, नागेश्वर राम, सुनील कुमार सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

कमला ईमरजेंसी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल पर लगे आरोप को डॉ राजेश कुमार ने बताया झूठा! कहा पटना के किसी निजि अस्पताल में संदेहास्पद स्थिति में मरीज की हुई थी मौत! क्या मरीज के परिजनों की GOOGLE ज्ञान ने ले ली मरीज की जान ?