???? बिग ब्रेकिंग: CSP लूट के दौरान गोली मारकर महिला समेत 02 की हत्या, ईलाके में हरकंप

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

मृत्युंजय कुमार कर्ण/विभूतिपुर:[समस्तीपुर] विभूतिपुर थाना क्षेत्र किशनपुर टभका गांव में, सीएसपी लूट के दौरान लूट का विरोध कर रही एक महिला सहित, दो लोगों को बदमाशों ने गोली मार दी। जिसका निजि क्लिनिक में ईलाज के दौरान मौत हो गयी। दोनों मृतक की पहचान उजियारपुर थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर अंधैल निवासी, योगी राय के 27 वर्षिय पुत्र अजय यादव, व विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सकरा सकरा गांव निवासी मंजय सहनी की 30 वर्षिया पत्नी सुशीला देवी के रूप में की गई है। उधर घटना की सूचना मिलते ही विभूतिपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच, आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से, घटना की छानबीन में जूट गयी है। हालांकि इस दौरान सीएसपी से कितने की लूट हुई है, इसकी जानकारी नही मिल पायी है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि विभूतिपुर थाना क्षेत्र के किशनपुर टभका गांव स्थित, अकलू यादव के दही फैक्ट्री के पास संचालित सीएसपी में, रविवार 30 जून की दोपहर बाद बाईक सवार हथियारबंद बदमाश सीएसपी लूटने की नीयत से घुस आए, तथा हथियार लहराते हुए सीएसपी को लूटने की कोशिश करने लगे। जहां मौजूद ग्राहकों ने इसका विरोध करना शुरू कर। जिससे गुस्साए बदमाशों ने फायरिंग करना शुरू कर दिया। इस दौरान गोली लगने से एक महिला सहित दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में दोनों घायलों को ईलाज के लिए स्थानीय निजी क्लीनिक में भर्ती कराया। जहां ईलाज के दौरान दोनों घायलों की मौत हो गयी। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7k Network

कमला ईमरजेंसी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल पर लगे आरोप को डॉ राजेश कुमार ने बताया झूठा! कहा पटना के किसी निजि अस्पताल में संदेहास्पद स्थिति में मरीज की हुई थी मौत! क्या मरीज के परिजनों की GOOGLE ज्ञान ने ले ली मरीज की जान ?