
अरविन्द कुमार/नसीब लाल झा:[ समस्तीपुर ] ज़िले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत रहमतपुर गाँव मे, दहेज़लोभी ससुरालियों ने, एक नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी, तथा घर छोड़कर फरार हो गए।
घटना की सुचना मिलने के बाद मौके पर पहुँची मुफस्सिल थाने की पुलिस ने, मृतिका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज, मामले की छानबीन में जूट गयी है। मृतिका की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहमतपुर गांव निवासी, राजू कुमार की 25 वर्षिया पत्नी अंजलि कुमारी के रूप में की गयी है।
वैशाली जिला के सराय थाना क्षेत्र निवासी, मृतिका के पिता दीनानाथ महतो ने बताया कि, उन्होंने अपनी लड़की अंजलि कुमारी की शादी, हिन्दु रीतिरिवाज के अनुसार समस्तीपुर ज़िले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत रहमतपुर गांव निवासी, दिलीप महतो के पुत्र राजू कुमार के साथ 2015 मे, धूमधाम से किया था।
शादी के समय लाखों रूप्ये का सामान उपहार स्वरूप भी दिया था। शादी के कुछ दिनों बाद तक तो सब कुछ ठीक-ठाक रहा, लेकिन इधर कुछ दिनों से, उनकी बेटी के ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे थे, और आज शाम उनकी बेटी की गला दबाकर हत्या करने के बाद, उसके ससुराल वाले फरार हो गये।
हालाँकि इस संबंध में विशेष जानकारी के लिए, थानाध्यक्ष मुफ्फसिल पिंकी प्रसाद के सरकारी मोबाइल पर संपर्क स्थापित करने की कोशिश की गयी, लेकिन संपर्क नही हो पाया, जिसके कारण प्रशासनिक पक्ष नही जाना जा सका।







