
अरविन्द कुमार/अमित कुमार:[समस्तीपुर] उजियारपुर प्रखंड के हरपुर रेबाड़ी पंचायत स्थित खादी भंडार चौक पर भाकपा माले के द्वारा उजियारपुर सीडीपीओ का पुतला दहन करने के दौरान उजियापुर सीडीपीओ के दलाल सह सेविका पति बिनोद राय ने माले कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार, धक्का-मुक्की व गाली-गलौज करते हुए, उनके हांथों से उजियारपुर सीडीपीओ का पुतला छीनकर फेंक दिया।

इस दौरान सेविका पुत्र ने भाकपा माले नेता गंगा प्रसाद पासवान व तनंजय प्रकाश को जाति सुचक गाली देते हुए उन दोनों के साथ मारपीट भी किया। उपरोक्त घटना के बाद भाकपा माले नेता तनंजय प्रकाश ने घटना से संबंधित आवेदन अंगारघाट थानाध्यक्ष को देकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।
यही नही! इस दौरान सेविका पुत्र ने भाकपा माले नेता महावीर पोद्दार के साथ भी दुर्व्यवहार करते हुए, उनके हाथों से माईक भी छीन लिया। इस संबंध में भाकपा माले नेता तनंजय प्रकाश का बताना है कि, रविवार 28 जुलाई को अंगारघाट थाना क्षेत्र के हरपुर रेवाड़ी गांव में खादी भंडार चौक के पास, उजियारपुर सीडीपीओ के द्वारा की जा रही घुसखोरी व भ्रष्टाचार के विरोध में सीडीपीओ का पुतला दहन किया जाना था।
इसी दौरान सेविका किरण कुमारी के पति बिनोद राय व सेविका पुत्र अमन कुमार राय सभा स्थल पर आकर, सीडीपीओ का पुतला छीनकर फेंक दिया।
जब उनलोगों ने ऐसा करने से मना किया तो दोनों बाप बेटे ने उनलोगों के साथ गाली-गलौज, दुर्व्यवहार व मारपीट जैसी घटना को अंजाम दिया है।
जिससे संबंधित आवेदन थानाध्यक्ष अंगारघाट को उपलब्ध कराकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान जानकारी देते हुए भाकपा माले नेता महावीर पोद्दार ने यह भी बताया कि, सेविका पति विनोद राय एवं उनकी पत्नी किरण कुमारी ने, सोमवार 28 जुलाई को हरपुर रेवाड़ी गांव में पुतला दहन के दौरान खुद के द्वारा किए गये दुर्व्यवहार, मारपीट व हंगामा के लिए माफी मांगी, हालांकि इस दौरान भाकपा माले जिला सचिव प्रोफेसर उमेश कुमार ने उन दोनों से कहा है कि, जिस तरह उनलोगों ने रेवाड़ी पंचायत में भाकपा माले कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार व गाली गलौज किया है, उसी तरह उक्त स्थान पर ही सार्वजनिक रूप से, जनता के बीच माफी मांगना होगा।
मौके पर गंगा प्रसाद पासवान, समीम मंसुरी, राहुल राय, मोहम्मद फरमान, निर्धन शर्मा, राम सागर राम, कपिल देव महतो, राम सगुण सिंह, शिव नन्दन राम, जय प्रकाश सहनी, गनौर सहनी, मनटून राम, मोहम्मद शकुर, शंभू राय, मोहन पासवान सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।







