पिस्टल के साथ तस्वीर निकालकर युवक कर रहा सोशल मिडिया पर वायरल! कर्पूरीग्राम पुलिस सो रही चैन की नींद! कॉल रिसीव करना भी नही समझते मुनासिब

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

समस्तीपुर। जिले के विभिन्न सोशल मिडिया साइट्स पर एक तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस तस्वीर में 25-27 वर्षिय एक युवक अपने हाथों में पिस्टल लेकर बेखौफ होकर कुर्सी पर बैठा हुआ है, तथा मुस्कुरा रहा है।

वायरल हो रही यह तस्वीर करीब 1 माह पुराना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे इस तस्वीर में दिख रहे युवक के बारे में जब जानकारी जुटायी गयी तो, पता चला कि, यह युवक समस्तीपुर जिले के कर्पूरीग्राम थाना अंतर्गत, आधारपुर गांव स्थित वार्ड संख्या 04 का रहने वाला बताया जा रहा है।

जिसका नाम उपेंद्र भगत उर्फ बुलो के 27 वर्षिय पुत्र राहुल कुमार यादव बताया जा रहा है। तस्वीर को देखने से ऐसा लग रहा है, जैसे उक्त युवक के अंदर कानून का भय बिलकुल ही नही है।

तभी तो उक्त युवक खुलेआम पिस्टल अपने हाथों में लेकर, बेखौफ होकर अपनी तस्वीर भी खींचवा रहा है।

वहीं इस संबंध में जानकारी के लिए जब, कर्पूरीग्राम थानाध्यक्ष ओमप्रकाश कुमार के मोबाईल नंबर पर संपर्क करने की कोशिश की गयी तो, कर्पूरीग्राम थानाध्यक्ष ओमप्रकाश कुमार ने कॉल को कट कर दिया। जिसके कारण उनका पक्ष नही जाना जा सका। हालांकि “BIHAR KI AWAZ” न्यूज पोर्टल वायरल हो रहे इस तस्वीर के सत्यता की पुष्टि नही करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

🔴 बिग ब्रेकिंग: मुखिया मनोरंजन गिरी हत्याकांड में सुस्त पड़ी उजियारपुर पुलिस! मुखिया हत्याकांड के ढ़ाई माह बाद भी मुख्य आरोपित को गिरफ्तार करने में उजियारपुर थानाध्यक्ष हो रहे विफल! पिड़िता जुली कुमारी ने पुलिस कप्तान से लगायी ईंसाफ की गुहार

🔴 बिग ब्रेकिंग: मुखिया मनोरंजन गिरी हत्याकांड में सुस्त पड़ी उजियारपुर पुलिस! मुखिया हत्याकांड के ढ़ाई माह बाद भी मुख्य आरोपित को गिरफ्तार करने में उजियारपुर थानाध्यक्ष हो रहे विफल! पिड़िता जुली कुमारी ने पुलिस कप्तान से लगायी ईंसाफ की गुहार