



समस्तीपुर। जिले के विभिन्न सोशल मिडिया साइट्स पर एक तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस तस्वीर में 25-27 वर्षिय एक युवक अपने हाथों में पिस्टल लेकर बेखौफ होकर कुर्सी पर बैठा हुआ है, तथा मुस्कुरा रहा है।

वायरल हो रही यह तस्वीर करीब 1 माह पुराना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे इस तस्वीर में दिख रहे युवक के बारे में जब जानकारी जुटायी गयी तो, पता चला कि, यह युवक समस्तीपुर जिले के कर्पूरीग्राम थाना अंतर्गत, आधारपुर गांव स्थित वार्ड संख्या 04 का रहने वाला बताया जा रहा है।
जिसका नाम उपेंद्र भगत उर्फ बुलो के 27 वर्षिय पुत्र राहुल कुमार यादव बताया जा रहा है। तस्वीर को देखने से ऐसा लग रहा है, जैसे उक्त युवक के अंदर कानून का भय बिलकुल ही नही है।
तभी तो उक्त युवक खुलेआम पिस्टल अपने हाथों में लेकर, बेखौफ होकर अपनी तस्वीर भी खींचवा रहा है।
वहीं इस संबंध में जानकारी के लिए जब, कर्पूरीग्राम थानाध्यक्ष ओमप्रकाश कुमार के मोबाईल नंबर पर संपर्क करने की कोशिश की गयी तो, कर्पूरीग्राम थानाध्यक्ष ओमप्रकाश कुमार ने कॉल को कट कर दिया। जिसके कारण उनका पक्ष नही जाना जा सका। हालांकि “BIHAR KI AWAZ” न्यूज पोर्टल वायरल हो रहे इस तस्वीर के सत्यता की पुष्टि नही करता है।