समस्तीपुर। जिले के विभिन्न सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म पर एक विडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक युवक के सिर का आधा बाल व आधी मुंछें कटी हुई है, तथा उसे किसी गांव में घुमाया जा रहा है। इस दौरान उक्त युवक के आसपास दर्जनों बच्चे, महिलाएं, व स्थानीय ग्रामीण दिखाई दे रहे हैं। उक्त युवक किसी गांव में आगे आगे पैदल ही चल रहा है, तथा उसके पीछे पीछे दर्जनों लोग चल रहे हैं।

वायरल हो रहे इस विडियो के बारे में जब जानकारी जुटाई गयी तो, पता चला कि, वायरल हो यहा यह विडियो करीब एक सप्ताह पहले का है, तथा घटहो थाना क्षेत्र के मुसापुर गांव की है। वहीं विडियो में दिख रहा युवक वैशाली जिला के महनार गांव का रहने वाला बताया जा रहा है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि, पिड़ित युवक घटहो थाना क्षेत्र के मुसापुर गांव अपने एक महिला से मिलने आया था। जहां स्थानीय लोगों ने उक्त युवक को पकड़कर उसके साथ केवल मारपीट ही नही बल्कि उसके सिर के आधे बाल तथा आधी मुंछे भी मुड़वा दिया, तथा पुरे गांव में उस युवक को घुमाया।
इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों में से किसी ने भी भीड़ को ऐसा करने से नही रोका, बल्कि विडियो बनाकर वायरल कर दिया। इस घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार, वैशाली जिला के महनार निवासी मंजय कुमार दिल्ली में काम करता है। काम करने के दौरान हीं उसकी मुलाकात घटहो थाना क्षेत्र के मूसापुर गांव निवासी, एक विवाहित महिला से हुई थी। दोनों बातचीत करते करते एक दुसरे से प्यार करने लगे।
इधर कुछ दिन पहले ही दोनों दिल्ली से अपने-अपने गांव लौटे आए थे। जिसके बाद पिड़ित युवक मंजय कुमार उक्त महिला से मिलने रविवार को मूसापुर गांव पहुंच गया। उक्त युवक के मुसापुर गांव पहुंचने की जानकारी जैसे ही स्थानीय ग्रामीणों को हुई, दर्जनों की संख्या में स्थानीय ग्रामीण उक्त विवाहित महिला के घर पहुंच गए, और दोनों को पकड़ लिया।
हलांकि इस दौरान उक्त महिला ने युवक से शादी करने पर रजामंदी भी दी, लेकिन स्थानीय ग्रामीणों ने उक्त युवक व उक्त नवविवाहित महिला की एक नही सुनी, और मंजय कुमार का सिर और मूंछ मुड़वाकर पुरे गांव में पैदल ही घुमा दिया। हालांकि सुचना मिलने के बाद घटहो थाने की पुलिस मुसापुर गांव पहुंच उक्त युवक को काफी मशक्कत के बाद थाने लेकर जाने में सफल रही।
उधर इस घटना को लेकर घटहो थाना क्षेत्र ही नही पुरे जिला में इसकी चर्चा काफी तेजी से होने लगी है। स्थानीय लोग उक्त युवक के साथ हुई इस अमानवीय घटना को उसकी निजता का उल्लंघन व कानून का उल्लंघन भी बता रहे हैं। कुछ लोग तो इस घटनाक्रम का विडियो बनाकर वायरल करने वाले की भी आलोचना करते देखे गए।
हालांकि इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए जब घटहो थानाध्यक्ष के सरकारी मोबाइल नंबर पर संपर्क करने की कोशिश की गयी तो, उनका मोबाइल नंबर आउट ऑफ नेटवर्क कवरेज एरिया रहने के कारण उनका पक्ष नही जाना जा सका। वहीं इस संबंध में कानून के जानकारों का बताना है कि, किसी के साथ भी इस तरह का अमानवीय व्यवहार करना अपराध की श्रेणी में आता है, और संभव है कि, स्थानीय पुलिस स्वतः संज्ञान लेते हुए इस अमानवीय कृत्य को अंजाम देने वालों के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज कर विधि सम्मत कार्रवाई भी कर सकती है।
वहीं इस संबंध में दलसिंहसराय एसडीपीओ विवेक कुमार शर्मा का बताना है कि, यह मामला उनके भी संज्ञान में आया है। इससे संबंधित विस्तृत जानकारी घटहो थानाध्यक्ष से ली जा रही है। पिड़ित युवक के द्वारा अगर थाना को आवेदन उपलब्ध कराया जाता है तो, आरोपित लोगों के विरुद्ध विधी सम्मत कार्रवाई की जाएगी।







