जमीनी विवाद के आड़ में चल रहा भू-माफियाओं का गंदा खेल! कभी टूट रही दीवार तो कभी जल रही है झोपड़ी! बंदोबस्त की जमीन तो बहाना है! दलसिंहसराय रोड वाला जमीन जो हथियाना है।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बिहार की आवाज। संवाददाता। जिले के उजियारपुर थाना अंतर्गत रामचंद्रपुर अंधैल पंचायत स्थित वार्ड 01 में गुरुवार 15 जनवरी की देर रात अचानक आग लगने से 2 झोपड़ी पुरी तरह जलकर राख हो गयी। इस अगलगी की घटना में जले झोपड़ी उजियारपुर थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर अंधैल वार्ड 01 निवासी, आनंद कुमार व सविता देवी का बताया जा रहा।

उक्त घटना से संबंधित आवेदन पिड़ित आनंद कुमार व सविता देवी दोनों ने उजियारपुर थानाध्यक्ष को उपलब्ध करा दिया है। इस घटना में मजे की बात यह है कि, दोनों पिड़ित ने एक दुसरे को नामजद आरोपित करते हुए उजियारपुर थाना को आवेदन उपलब्ध कराया है।

वहीं इस घटना से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए जब दोनों पक्षों से संपर्क किया गया तो, प्रथम पक्ष के आनंद कुमार का बताना है कि, वह अपने घर के बगल में खाली पड़े जमीन में चारदीवारी का निर्माण कराए थे। उस चारदीवारी को तोड़ने उनके पड़ोसी वीरेंद्र राय उर्फ बबलू राय मौके पर पहुंचे। उस समय वहलोग अपने घर के अंदर थे।

अचानक दीवार तोड़ने की आवाज और शोरगुल सुनकर जब वहलोग छत पर पहुंचे तो देखा कि, 50 से भी ज्यादा की संख्या में उपद्रवी तत्व के लोग, उनके जमीन में नवनिर्मित दीवार को लाठी, रॉड, खंती सहित अन्य मजबूत सामानों से तोड़ रहे थे। जिसे तोड़ने से मना करने पर नीचे से सभी लोग उनके तथा उनके परिवार के लोगों पर पत्थरबाजी शुरू कर दिए। जिसके बाद वहलोग किसी तरह घर में छुपकर अपना जान बचाए, तथा घर के अंदर से ही उजियारपुर पुलिस को घटना का सुचना दिए।

उजियारपुर पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने के बाद भी, विरेन्द्र राय के लोग उनलोगों के उपर पत्थरबाजी करते ही रहे। बाद में पुलिस के साथ वहलोग उजियारपुर थाना पहुंचे और घटना से संबंधित आवेदन उजियारपुर थानाध्यक्ष को उपलब्ध कराया। थानाध्यक्ष को आवेदन देकर वहलोग जैसे ही अपने घर के लिए थाना से निकलकर कुछ ही दुरी पर पहुंचे कि, उनके घर से कॉल आया कि, उनके झोपड़ी में आग लग गयी।

कुछ देर बाद पता चला कि, उनके पड़ोसी की झोपड़ी तथा उनका झोपड़ी दोनो जलकर राख हो गया है। उन्होंने आशंका जाहिर किया है कि, उनके उपर दबाव बनाने के लिए वीरेंद्र राय उर्फ बबलू ने मोसमात सविता देवी के साथ साथ उनके भी झोपड़ी में आग लगा दिया है, तथा उनको व उनके परिवार वालों को आरोपित करते हुए थाना को आवेदन भी दे दिया है।

इस संबंध में आनंद कुमार ने यह भी बताया कि, जिस जमीन के लिए इस तरह का षड्यंत्र उनके खिलाफ रचा जा रहा है, उस जमीन के मामला को सुलझाने के लिए दर्जनों बार समाजिक स्तर पर पंचायती करायी गयी है, लेकिन वीरेंद्र राय अथवा मोसमात सविता देवी के तरफ से आजतक एक बार भी सही कागजात प्रस्तुत नही किया गया है। जिसके कारण यह विवाद आज तक समाप्त नही हो पाया है।

वहीं इस घटना के संबंध दुसरे पक्ष के लोगों का बताना है कि, रामचन्द्रपुर अंधैल पंचायत निवासी, स्वर्गीय विन्देश्वरी राय की पत्नी सविता देवी को, अंचल प्रशासन के द्वारा वासगीत पर्चा के तहत 4 डीसमिल जमीन मिला था। जिसपर उनके पुर्वज घर बनाकर रह रहे थे। जिस घर को आनंद कुमार ने कुछ अन्य लोगों के सहयोग से मिलकर 14 नवम्बर को तोड़ दिया था, उसी घर की सविता देवी मरम्मत करवा रही रही थी।

इसी दौरान आनंद कुमार अपने लोगों के साथ मिलकर उनलोगों के साथ मारपीट किया, तथा उसी रात को उनके झोपड़ी में आग भी लगा दिया। जिससे संबंधित आवेदन सविता देवी ने उजियारपुर थानाध्यक्ष को उपलब्ध भी करा दिया है। हालांकि स्थानीय सुत्रों की बातों पर विश्वास करें तो यह मामला बिहार सरकार द्वारा मिले वासगीत पर्चा से संबंधित 04 डिसमील जमीन का है ही नहीं।

दरअसल विरेन्द्र राय उर्फ बबलू व कुछ अन्य लोग उक्त विधवा महिला को मोहरा के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं, और वह महिला इस्तेमाल भी हो रही है। असल में यह सारा खेल विशनपुर-दलसिंहसराय पथ पर सड़क से सटे, 8 कट्ठा व एक अन्य जमीन के टुकड़ा को हथियाने का खेल चल रहा है। उस जमीन पर एक स्थानीय भू-माफिया की भी नजर है।

उक्त भू-माफिया ही इस खेल का रचयिता बताया जा रहा है। सुत्रों का बताना है कि, उक्त भू-माफिया ने 8 कट्ठा जमीन पर कब्जा दिलाने के एवज में 4 कट्ठा जमीन खुद भी लेने की बात कही है। वहीं सुत्रों का यह भी बताना है कि, वीरेंद्र राय उर्फ बबलू राय अपने पड़ोसी, आनंद कुमार को इस तरह के झूठे विवाद में फंसाकर मजबुर करना चाहता है, ताकि बाद में सुलहनामा का लाभ लेकर दलसिंहसराय विशनपुर पथ वाले 8 कट्ठा के उस टुकड़े पर अपना कब्जा जमा सके।

वहीं सविता देवी का यह आरोप की आनंद कुमार के घरवाले ने उनके साथ व उनकी पुत्रवधु के साथ मारपीट किया है, असत्य प्रतीत हो रहा है, क्योंकि घटनास्थल से संबंधित अभी तक जितने भी विडियो वायरल हुए हैं, सभी विडियो में मोसमात सविता देवी के तरफ से ही एक बार में 10-20 लोग रोड़ेबाजी व पथराव करते नजर आ रहे हैं, साथ ही उधर के लोग ही गाली देते हुए भी नजर आ रहे हैं।

उधर आनंद कुमार का यह भी बताना है कि, जिस समय यह अगलगी की घटना हुई है, उससे करीब 10-15 मिनट पहले वह थाना से निकले हैं। वह रास्ते में ही थे कि उनके घर से फोन आया कि, घर के बाहर उनकी झोपड़ी जला दी गयी है। इसका साक्ष्य थाना में लगे सीसीटीवी फूटेज में भी देखा जा सकता है। इसमें सबसे बड़ी बात यह है की आनंद कुमार के घर की महिलाएं विगत 72 घंटों से अपने घर के अंदर कैद है, लेकिन उजियारपुर पुलिस अभी तक उसकी सुधि लेने तक नही पहुंची है।

हालांकि अब यह सारा मामला पुलिस की जांच पर जा अटकी है। अगर स्थानीय पुलिस पुरी ईमानदारी के साथ इस घटना की जांच करती है तो, यह मामला न्यायालय जाने से पहले गलत साबित हो जाएगा। इसलिए अब देखना यह दिलचस्प होगा कि जांच पदाधिकारी इस मामले में अपनी जांच रिपोर्ट क्या तैयार करते हैं।

इस घटना से संबंधित कुछ अन्य जानकारी भी अपडेट की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *