बिहार की आवाज। सरायरंजन। नसीब लाल झा।मुसरीघरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत NH-28 चौसीमा गांव के पास, सोमवार 19 जनवरी को एक गैस टैंकर व बाईक सवार के बीच आमने सामने की भीषण टक्कर हो गयी।

हालांकि इस घटना में बाईक सवार दोनों व्यक्ति बाल-बाल बच गए। उधर गैस टैंकर चालक घटना के बाद घटनास्थल पर गैस टैंकर छोड़कर फरार हो गया। वहीं इस हादसे की सुचना मिलने के बाद मुसरीघरारी पुलिस मौके पर पहुंच क्षतिग्रस्त बाईक व गैस टैंकर को जप्त कर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गयी।
घटना के संबंध में स्थानीय सुत्रों का बताना है कि, बाईक चालक सातनपुर की तरफ जा रहा था। इसी दौरान सातनपुर की तरफ से तेज गति से आ रहे गैस टैंकर ने बाईक सवार को ठोकर मार दी। जिसमें वह आंशिक रूप से घायल हो गया।
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस, घटना में शामिल दोनों वाहनों को जप्त कर अग्रेतर कार्रवाई में जूट गयी है। हादसे में बाईक सवार दोनों व्यक्ति सुरक्षित बताए जा रहे हैं।







