बिहार की आवाज। सरायरंजन। सत्यम कुमार मिश्रा।
बिहार की आवाज। संवाददाता। मुसरीघरारी नगर पंचायत के वार्ड संख्या 16 स्थित बथुआ बुजुर्ग गांव में, शत् सनातन महायज्ञ को लेकर सोमवार 19 जनवरी को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी।

इस शोभायात्रा में बथुआ बुजुर्ग सहित आसपास के गांवों के 500 से अधिक श्रद्धालु शामिल हुए। इस दौरान जय श्रीराम और सनातन धर्म के उद्घोष से नगर पंचायत मुसरीघरारी के वार्ड 16 का पूरा ईलाका भक्तिमय वातावरण में डूबा रहा। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह धार्मिक आयोजन 19 जनवरी से 22 जनवरी 2026 तक रहेगा।
इस दौरान आयोजन स्थल पर मौजूद लोगों का बताना है कि, इस महायज्ञ के दौरान प्रवचन, सत्संग, भजन-कीर्तन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया है। इस महायज्ञ का समापन आयोजन के अंतिम दिन गुरुवार को विधिवत विसर्जन के साथ कर दिया जाएगा।
इस महायज्ञ में महर्षि योगानंद जी महाराज के मार्गदर्शन में ब्रजेश मुनि, चेतन दास, महंत कमलेश्वर दास जी, धर्मदेव दास जी, चंदन कुमार, मुकेश चौरसिया, अजय कुमार, आशीष नाथ चौरसिया, लक्ष्मण कुमार, अमरेश कुमार, रौशन कुमार, नीरज कुमार, विकास कुमार, शुभम कुमार, निरंजन प्रसाद, कुणाल कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।








