



अरविन्द कुमार/समस्तीपुर:[ बिहार की आवाज] कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के जगदीशपुर रामी पुसा फार्म पथ पर, जगदीशपुर रामी गांव के पास हुई भीषण सड़क हादसे में, एक अधेड़ किसान की मौत हो गयी। किसान की मौत से आक्रोशित उनके परिजन व स्थानीय ग्रामीणों ने, जगदीशपुर रामी पुसा पथ पर जगदीशपुर रामी गांव के पास, बांस बल्ला लगाकर सड़क को जाम कर दिया, तथा मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने, जिस कंपनी के हाईवा से अधेड़ की मौत हुई है, उस कंपनी में मृतक के आश्रित को नौकरी देने, तथा हाईवा चालक पर उचित कार्रवाई करने की मांग करने लगे।

उधर उक्त व्यक्ति की सड़क हादसे में हुई मौत के बाद, सड़क जाम की सुचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने, आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया तथा, तथा मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर, पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। मृतक की पहचान कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के जगदीशपुर रामी गांव निवासी, स्वर्गीय स्वजेन्द्र ठाकुर के 50 वर्षिय पुत्र संतोष कुमार ठाकुर के रूप में की गयी है। घटना सोमवार 29 अप्रैल की अहले सुबह करीब 4 बजे की बतायी जा रही।

घटना के संबंध में जगदीशपुर रामी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष ज्ञानी झा ने बताया कि, मृतक संतोष कुमार ठाकुर सोमवार 29 अप्रैल की अहले सुबह अपने खेत गेहूं दौनी कराने जा रहे थे। इसी दौरान पुसा की ओर जा रही रही बालू लोड हाईवा ने, उन्हें जोरदार ठोकर मार दिया। जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी। स्थानीय लोगों का बताना है कि, सिक्स लेन पर हो रहे निर्माण कार्य के लिए, निर्माण कंपनी के द्वारा रात के अंधेरे में चोरी चुपके नदी से अवैध तरीके से बालू का खनन किया जा रहा है, और पकड़े जाने के डर से उनकी सभी गाड़ियां ओवर स्पीड रहती है। जिसके कारण अक्सर इस तरह की दुर्घटनाएं होती ही रहती है। विगत कुछ माह पूर्व भी एक युवक की मौत उसी कंपनी के ट्रैक्टर से बालू ढ़ोने के दौरान हो गयी थी। उस समय जमकर बबाल भी हुआ था। आपको बता दें कि सड़क जाम रहने के कारण करीब 2 घंटा तक पुसा फार्म व समस्तीपुर पथ पर यातायात बाधित रहा। वहीं इस बाबत पुछे जाने पर कर्पूरीग्राम थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि, सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है। इस हादसे में शामिल हाईवा की जानकारी रास्ते में लगे सीसीटीवी से जुटाई जा रही है। हालांकि स्थानीय लोगों का बताना है कि, सड़क निर्माण कंपनी के हाईवा से ठोकर लगी है। जिसकी जांच की जा रही है। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।