⭕️ बिग ब्रेकिंग: समस्तीपुर के लाल को ज्योति चित्रावन फिल्म स्टूडियो आसाम में आयोजित बोहागर रंग बिहू सम्मेलन में किया गया सम्मानित

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

ब्यूरो रिपोर्ट गुवाहाटी आसाम:[ बिहार की आवाज] असम के गुवाहाटी काहिलीपारा स्थित, ज्योति चित्रावन फिल्म स्टुडियो मे, बोहागर रंग बिहु सम्मेलन का आयोजन बुधवार 01 मई को किया गया। आयोजित इस सम्मेलन में समस्तीपुर जिला के उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत भगवानपुर कमला निवासी समाजसेवी भाई राजू सहनी को, फिल्म जगत से जुड़े सैकड़ों अभिनेता व अभिनेत्री, व स्थानीय समाजसेवी व गणमान्य लोगों की मौजूदगी में, प्रणाम अवॉर्ड 2024 से सम्मानित किया गया।

आपको बता दें कि, भाई राजू सहनी बिहार से असम तक समाज में बसे गरीबों व निसहाय लोगों की हमेशा से मदद करते रहे हैं।जिसके कारण उन्हें असम व बिहार के दर्जनों राजनीतिक, प्रशासनिक व फिल्म जगत से जुड़े लोगों तथा विभिन्न मंचों के द्वारा इन्हें सम्मानित किया जाता रहा है। ज्ञात हो कि समाजसेवी राजू सहनी के द्वारा, विगत कई वर्षों से अपने जिले के हजारों निःसहाय व गरीब लोगों के बीच, ठंड के मौसम में कम्बल व गर्म कपड़े का वितरण भी किया जाता रहा है, साथ ही ग़रीब परिवार से संबंध रखने वाली बच्चियों की शादी में भी राजू सहनी के द्वारा आर्थिक मदद किया जाता रहा है।

श्री सहनी लगातार विगत पांच वर्षों से छठ पूजा के दौरान, आधा दर्जन पोखर, तालाब आदि की साफ़ सफाई, छठ घाट की ओर जाने वाली सभी रास्तों में, रौशनी की व्यवस्था सहित, पंडाल आदि का निर्माण भी कराते रहे हैं, साथ ही छठ पूजा में निःसहाय छठ व्रतियों के बीच, धोती, गमछा व साड़ी का भी वितरण करते रहे हैं।

इस दौरान समाजसेवी राजु सहनी ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि, वह बचपन से ही निःसहाय लोगों की मदद करना चाहते थे, लेकिन अर्थाभाव के कारण वह किसी की मदद नही कर पाते थे। लेकिन अब वह ईश्वर की कृपा से सहायता करने लायक हो गए हैं। इसलिए वह लोगों की मदद करना शुरू भी कर दिए हैं। साथ ही वह अब बेरोजगार लोगों को रोजगार से जोड़ने पर भी काम कर रहे हैं, साथ ही आगे भी कई ऐसी योजनाएं हैं, जिसकी बहुत जल्द शुरूआत की जाएगा। इस दौरान आयोजित इस सम्मेलन में हजारों की संख्या में फिल्मी दुनिया के हस्ती उपस्थित थे।

🔴 बिग ब्रेकिंग: पुलिस के साथ अभद्रता करने व सरकारी कार्य में बाधा डालने मामले के प्राथमिकी अभियुक्त फिल्मी अंदाज में गिरफ्तार, गिरफ्तारी के वक्त भी दोनों अभियुक्त पुलिस बल के साथ अमर्यादित शब्दों का कर रहा था प्रयोग

🔴 बिग ब्रेकिंग: पुलिस के साथ अभद्रता करने व सरकारी कार्य में बाधा डालने मामले के प्राथमिकी अभियुक्त फिल्मी अंदाज में गिरफ्तार, गिरफ्तारी के वक्त भी दोनों अभियुक्त पुलिस बल के साथ अमर्यादित शब्दों का कर रहा था प्रयोग