अरविन्द कुमार/नसीब लाल झा/विभूतिपुर:[ बिहार की आवाज] उजियारपुर लोकसभा अंतर्गत विभूतिपुर विधानसभा क्षेत्र के नरहन में, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने, एक बार फिर आरजेडी पर करारा हमला बोला है। उन्होंने समस्तीपुर के नरहन मैदान में उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी, नित्यानन्द राय के समर्थन में आयोजित जनसभा में, मुसलमानों और माइनॉरिटी के लोगो को आगाह करते हुए कहा कि, आपलोगों को जो कुछ किया हमलोगों ने ही किया है, उ सब कुछ किया है जी ? अगर आपलोग, हमलोग को छोड़कर उस सब को करिएगा, तो फिर आपलोग को नाश कर देगा। साथ ही नीतीश कुमार ने फिर से बिना नाम लिए लालू परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि, बियाह किया, 7 गो से 9 गो बच्चा पैदा कर दिया, सिर्फ अपने परिवार को बढ़ाने का काम करता है, पहले पत्नी को मुख्यमंत्री बनाया फिर बेटा, बेटी के लिए ही करता है, आपलोग देखते है, भाजपा में या हमलोगों की पार्टी में कोई अपने बेटा- बेटी के लिए कुछ करता है।

नीतीश कुमार ने माइनॉरिटी और महिलाओं के किए अपने सरकार में हुई उपलब्धियों को गिनवाते हुए कहा कि, आपलोग हमारे काम को देखकर वोट दीजिए, बिहार में 40 में 40 और देश मे 400 से ज्यादा सीट हासिल कर मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिजिए। इस दौरान मौके पर केन्द्रीय गृहराज्य मंत्री नित्यानन्द राय ने कहा कि, इस बार 400 पार के नारे के साथ फिर से नरेंद्र मोदी की सरकार बनने जा रही है।

इस दौरान नित्यानंद राय ने दावा किया कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार की एनडीए सरकार, और केंद्र सरकार के काम को देखते हुए उजियारपुर की जनता उन्हें फिर से रिकार्ड मतों से जीत दिलाने जा रही है। आपको बता दें कि परिवारवाद पर बोलते हुए शायद मुख्यमंत्री नितिश कुमार यह भूल गए थे कि, समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र से उनकी ही पार्टी के मंत्री की बेटी भी चुनावी मैदान में है, साथ ही आधा दर्जन मंत्री के परिवार के लोग भी इस लोकसभा चुनाव मे अपना भाग्य आजमा रहे हैं।







