???? बिग ब्रेकिंग: नवविवाहिता की पीट-पीटकर व गला दबाकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अरविन्द कुमार/रामरूप राय/विद्यापतिनगर:[ समस्तीपुर ] विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के बाजितपुर गांव में दहेजलोभी ससुरालियों के द्वारा, एक नवविवाहिता की पीट-पीट कर तथा गला दबाकर हत्या कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। उधर इसकी सूचना मिलते ही, मृतका के मायके वाले विद्यापतिनगर थाना पहुंच, घटना के संबंध में विद्यापतिनगर थानाध्यक्ष को घटना की सूचना देते हुए, थाने की पुलिस के साथ मृतका के घर पहुंचे। जहां मृतिका का शब उसके ससुराल में ही एक रूम में बिछावन पर रखा हुआ था। वहीं घटनास्थल पर मौजूद मृतिका का पति, ससुर व देवर घटनास्थल से भागने लगा।

जिसमें से विद्यापतिनगर थाने की पुलिस ने, भाग रहे पति व ससुर को गिरफ्तार कर थाने लेती चली गयी। हालांकि मृत नवविवाहिता का देवर मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। वहीं बाद में विद्यापतिनगर थाने की पुलिस ने मृत नवविवाहिता के शव को अपने कब्जे में लेकर, पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज मामले की छानबीन में जुट गई है। मृत नवविवाहिता की पहचान विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के बाजितपुर गांव निवासी, रोहित कुमार की 18 वर्षिया पत्नी संजू कुमारी के रूप में की गई है। घटना के संबंध में मृतका के मायके वालों का बताना है कि, मृतका के पिता उजियारपुर थाना क्षेत्र के परोरिया गांव निवासी, लुटुकून शाह ने अपनी पुत्री संजू कुमारी की शादी, विगत दो माह पूर्व विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के बाजितपुर गांव निवासी, 22 वर्षीय रोहित कुमार के साथ की गयी थी। शादी के एक माह बात तक तो सब कुछ ठीक-ठाक रहा, लेकिन विगत 10 दिनों से मृतका के ससुराल वाले दहेज के पैसे, व गाड़ी के लिए मारपीट कर रहे थे। जबकी शादी के समय मृतका के पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार मृतका के ससुराल वालों को काफी कुछ दिया था। उसके बाद भी मृतका के साथ ससुराल वाले मारपीट कर रहे थे। जिसकी सुचना मृतका ने अपने मायके वालों को भी दिया था। इधर कुछ दिनों से मृतका से उसके मायके वालों की बातचीत भी नहीं हो पा रही थी। इसी बीच शुक्रवार 14 जून की देर रात करीब 1 बजे, उन्हें सूचना मिली कि मृतका संजू कुमारी की ससुराल वालों ने पीट-पीटकर, तथा गला दबाकर हत्या कर दिया है। इसके बाद वह लोग विद्यापतिनगर पुलिस के साथ मृतका के ससुराल पहुंचे, जहां मृतका का शव उसके ही घर में बेड पर रखा हुआ था, तथा घटनास्थल पर ही मृतका का ससुर और पति भी मौजूद था। हालांकि घटना स्थल पर पुलिस को देखते हैं मृत नवविवाहिता का देवर घटनास्थल से भाग खड़ा हुआ, लेकिन पुलिस ने मृतका के पति व ससुर को हिरासत मे लेकर पुछताछ करने में जुटी हुई है। वही संबंध में थानाध्यक्ष फिरोज आलम का बताना है की, एक नवविवाहिता का शव उसके ही घर में से संदिग्ध हालत में मिला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह पता लगाया जा सकेगा कि, उक्त महिला की मौत कैसे हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। मृतका के मायके वालों की तरफ से या ससुराल वालों के तरफ से अभी तक कोई आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने के बाद ही आवेदन के आधार पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

Comments are closed.

कमला ईमरजेंसी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल पर लगे आरोप को डॉ राजेश कुमार ने बताया झूठा! कहा पटना के किसी निजि अस्पताल में संदेहास्पद स्थिति में मरीज की हुई थी मौत! क्या मरीज के परिजनों की GOOGLE ज्ञान ने ले ली मरीज की जान ?