अरविन्द कुमार/उजियारपुर:[समस्तीपुर] उजियारपुर थाना अंतर्गत गावपुर पंचायत के योगी चौक पर, स्थानीय व्यवसायियों ने उजियारपुर थानाध्यक्ष के कार्यशैली से नाराज होकर, मंगलवार 18 जून की सुबह करीब 8:00 बजे से दलसिंहसराय समस्तीपुर भाया बिशनपुर मुख्य मार्ग को, योगी चौक पर बांस बल्ला लगाकर तथा बीच सड़क पर बैठकर जाम कर दिया, तथा उजियारपुर पुलिस प्रशासन के विरोध में जमकर नारे लगाने लगे। इस दौरान सड़क जाम पर बैठे स्थानीय व्यवसायियों का कहना था कि, विगत दो दिनों से कुछ अपराधिक प्रवृत्ति के युवक, रोजाना देर शाम को योगी चौक पर आकर, आतंक मचाते हैं तथा उन लोगों के साथ गाली गलौज व मारपीट एवं जान से मारने की धमकी तक दे देतें हैं, और जब इसकी शिकायत उजियारपुर थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार से की जाती है तो, उल्टे उनके द्वारा पीड़ित व्यक्ति के साथ ही गाली गलौज करते हुए, मारने पीटने की धमकी देते हुए थाना पर से भगा दिया जाता है।

क्या थानाध्यक्ष का यह कृत्य न्यायोचित है ? इस दौरान स्थानीय व्यवसायियों ने स्थानीय चौकीदार नथुनी पासवान तथा एक अन्य पुलिस पदाधिकारी पर भी, अवैध वसूली करने का आरोप लगाया है। वही सड़क जाम की सूचना मिलने के बाद, मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष उजियारपुर मुकेश कुमार को भारी फजीहत का सामना करना पड़ा। इस दौरान स्थानीय व्यवसायी उनकी किसी एक भी बात को सुनने के लिए तैयार नहीं थे। स्थानीय लोगों का यह भी आरोप था कि, स्थानीय युवक के द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में, उजियारपुर थानाध्यक्ष के द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने के कारण, उक्त बदमाश युवकों का गैंग सोमवार 17 जून की देर शाम एक बार फिर, जमकर उत्पात मचाया।

इस दौरान उक्त बदमाश युवकों ने गावपुर पंचायत के योगी चौक से लेकर, गावपुर उच्च माध्यमिक विद्यालय के बीच करीब एक दर्जन गाड़ियों से धमाचौकड़ी करते रहे। अगर उजियारपुर थानाध्यक्ष के द्वारा उक्त युवकों के खिलाफ कार्रवाई की जाती तो, बीते रात को इस तरह का धमाचौकड़ी करना किसी के लिए भी संभव नहीं था। हालांकि सड़क जाम की सूचना मिलने के बाद जाम स्थल पर पहुंचे सर्किल इंस्पेक्टर नीरज तिवारी, तथा उजियारपुर बीडीओ डॉ भृगुनाथ सिंह ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए, जामस्थल पर मौजूद लोगों से बातचीत की तथा उनकी सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद सड़क जाम पर बैठे सभी स्थानीय व्यवसायियों ने सड़क जाम समाप्त कर दिया।

वहीं इस बाबत पूछे जाने पर स्थानीय व्यवसायी सुरेश प्रसाद सिंह ने बताया कि, विगत शनिवार 15 जून को गावपुर पंचायत के योगी चौक स्थित, एक व्यवसायी के साथ 25 से 30 की संख्या में आए बदमाश युवकों ने, मारपीट की घटना को अंजाम देते हुए, दुकान में जमकर लूट मचाया था, तथा जाते जाते जान से मारने की धमकी भी देते हुए भाग गया था। जिससे संबंधित आवेदन पिड़ित युवक ने उजियारपुर थाना को देकर कार्रवाई की मांग की थी। जहां आवेदन देने के बाद उजियारपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने, आरोपित युवक पर कार्रवाई करने के जगह पर, पिड़ित युवक को ही गाली गलौज देकर व मारपीट करने का धमकी देकर थाना पर से भगा दिए। जिससे आक्रोशित होकर स्थानीय व्यवसायियों ने, आज सुबह 8 बजे से थानाध्यक्ष के इस कार्यशैली के विरोध में, समस्तीपुर दलसिंहसराय मुख्य पथ को गावपर योगी चौक पर जाम कर दिया था, लेकिन सर्किल इंस्पेक्टर नीरज तिवारी व उजियारपुर बीडीओ डॉ भृगुनाथ सिंह के द्वारा, किए गए संयुक्त आश्वासन पर उन लोगों ने सड़क जाम समाप्त कर दिया है।

गावपुर व्यवसायी संघ के द्वारा सर्किल इंस्पेक्टर दलसिंहसराय को सौंपी गयी मांग पत्र में मुख्य रूप से, गावपुर योगी चौक को बदमाशों के आतंक से सुरक्षित कराना, उजियारपुर थानाध्यक्ष के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करते हुए, घटना में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कराना, उजियारपुर थाना क्षेत्र के योगीचौक महिसारी के बीच कार्यरत डायल नंबर 112 की टीम, व स्थानीय चौकीदार नथुनी पासवान के द्वारा स्थानीय लोगों से वसुले जाने वाले रंगदारी पर रोक लगाना, एक पुलिस पदाधिकारी का तबादला व नथुनी चौकीदार को गावपुर से हटाकर किसी अन्य पंचायत में पदस्थापित करना, योगी चौक पर चौबीस घंटा पुलिस की ड्यूटी उपलब्ध कराना, विद्यालय में पढ़ने वाली बच्चियों के साथ मनचलों के द्वारा, छेड़खानी करने पर पुलिस के द्वारा सहयोग उपलब्ध कराना, तथा योगी चौक पर सरकारी स्तर से सीसीटीवी कैमरा का व्यवस्था कराना आदि शामिल रहा। मौके पर सुरेश प्रसाद सिंह, गौरीशंकर सिंह, विद्यानंद सिंह, परमानंद सिंह, अमरेश कुमार सिंह, रूप नारायण सिंह, रौशन कुमार, संजय कुमार सिंह, संजय चौरसिया, अजय चौरसिया, मोहम्मद सुलेमान, नरेश कुमार सिंह संजीत कुमार सिंह, लालबाबू, रामसागर रजक, कृष्णदेव साहनी, अमरकांत साहनी, बलराम साहनी, मिथिलेश साह, उमेश कुमार दास, जितेंद्र ठाकुर, राहुल कुमार, संतोष कुमार रजक, कैलाश साह, रामसतन रजक, रतन कुमार भगत, विष्णुदेव सिंह, सियाशरण साहनी, नन्दलाल दास, निरंजन कुमार शर्मा, राम कुमार सिंह, अशोक चौरसिया, मोहम्मद रहमत, रंजीत कुमार सिंह, अरविंद चौरसिया, रामानन्द सिंह, नुनु साह, नंदू ठाकुर, विकास ठाकुर, रामाश्रय सिंह, राम बाबु राय, मन्ना चौरसिया सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय व्यवसायी एवं स्थानीय महिलाएं भी मौजूद रहीं।







