



मृत्युंजय कुमार कर्ण/अंगारघाट/उजियारपुर:[ समस्तीपुर] उजियारपुर प्रखंड क्षेत्र के अंगारघाट थाना को बहूत जल्द अपना भवन मिल जाएगा। इसके लिए बुधवार 26 जून को समस्तीपुर रोसड़ा मुख्य मार्ग पर, डढ़िया मुरियारो गाँव में सड़क किनारे अंगारघाट थाना के अपर थानाध्यक्ष रविशंकर पांडेय ने, भूमि पूजन किया।

आपको बता दें कि विगत कई वर्षों से अंगारघाट थाना को अपने भवन की तलाश थी। जानकारों की माने तो स्थापना काल से ही थाना भवन कभी निजी भवन में, तो कभी सरकारी स्कूल से संचालित किया जाता रहा है। हालांकि वर्तमान समय में थाना भवन स्वास्थ्य उपकेंद्र के भवन में संचालित किया जा रहा है। इसी बीच थाना के नए भवन निर्माण के लिए उजियारपुर अंचलाधिकारी जमीन की तलाश में विगत 10 बर्षो से लगे हुए थे। हालांकि अब थाना भवन के लिए जमीन तलाश करने का समय समाप्त हो गया। अब थाना भवन निर्माण के लिए समस्तीपुर रोसड़ा मुख्य मार्ग पर एसएच 55 के किनारे एक एकड़ जमीन चिन्हित किया गया है। जिस पर आज भवन निर्माण के लिए विधिवत पूजा अर्चना कर भवन निर्माण की नींव रखी गयी। भवन के बनकर तैयार होने के बाद थाना कर्मियों को सभी प्रकार की परेशानी से मुक्ति मिल जाएगा। इस दौरान मौके पर थाना के सहायक पुलिस अवर निरीक्षक वीरेश्वर सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व ग्रामीण मौजूद रहे।