आर एल महतो बीएड कॉलेज परिसर में, मनाया गया पूर्व मंत्री राम लखन महतो का जयंती समारोह व कॉलेज का स्थापना दिवस

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अरविन्द कुमार/शिव उदय सिंह/दलसिंहसराय [समस्तीपुर] दलसिंहसराय प्रखंड अंतर्गत रामपुर जलालपुर स्थित बीएड कॉलेज परिसर में, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री स्वर्गीय राम लखन महतो की 77वीं जयंती समारोह तथा बीएड कॉलेज का स्थापना दिवस काफी धूमधाम से मनाया गया। जयंती समारोह मनाने से पूर्व कॉलेज परिसर में स्थापित स्वर्गीय राम लखन महतो जी की प्रतिमा पर, सर्वप्रथम माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया। तत्पश्चात कॉलेज परिसर स्थित सभागार में, केक काटकर कॉलेज का स्थापना दिवस व पूर्व मंत्री जी का जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया। मौके पर मौजूद वक्ताओं ने कहा कि, पूर्व मंत्री स्वर्गीय राम लखन महतो का पूरा परिवार शुरू से ही सामाजिक कार्यों से जुड़ा रहा है। समाज के शोषित एवं वंचित, वर्ग के उत्थान के लिए स्वर्गीय महतो सदैव कार्य करते रहे हैं।

गरीब लोगों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए वह हमेशा प्रयत्नशील रहे। राजनीतिक गलियारों में इनकी अनुपस्थिति से इस जिले को अपूर्णिय क्षति हुई है। इस दौरान कॉलेज के निदेशक द्वारा कॉलेज परिसर में पौधरोपण करते हुए आम, अमरूद, नींबू एवं महोगनी के पौधे भी लगाए गए। इस दौरान उन्होंने देश को सुरक्षित और विकसित राष्ट्र बनाने के लिए छात्रों से अपील भी किया। इस दौरान म कॉलेज के प्रशिक्षुओं द्वारा सामाजिक एवं शिक्षाप्रद, गीत संगीत कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। जिसे कार्यक्रम में मौजूद लोगों के द्वारा काफी सराहा गया, जिसे प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित भी किया गया। मंच संचालन डॉ निर्मल कुमार चंचल एवं धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य के द्वारा किया गया। मौके पर रालोमो के जिलाध्यक्ष विनोद चौधरी निषाद, संजय महतो, राम सकल महतो, प्रो॰ अमरेश महतो, अशोक कुमार महतो, ई॰ यशवंत कुमार, विजेंद्र कुमार चौधरी, डॉ॰ देवेंद्र प्रसाद साह, गोपाल साह, खोचन चौधरी, गुड्डू चौधरी, धनेश्वर महतो, नंदू सिंह, उमेश पोद्दार, मनोज राम, राम सागर महतो, सुमन कुमार, गोपाल राय, रामाश्रय महतो, अनीश गौरव, मो॰ इमामुद्दीन, राजेश कुमार गिरी, मुकेश कुमार राय, योगेश कुमार, डॉ॰ सविता कुमारी, रूपम कुमारी, सर्वेश सुमन, पल्लव पारस, रूपक कौशल, दिनेश मिश्रा, जाबिर हुसैन अंसारी, रश्मि रोजी, अजय शर्मा, संतोष सुमन, श्वेता कर्ण, पंकज गुप्ता, किरण चौधरी सहित कॉलेज के प्रशिक्षु एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

🔴 बिग ब्रेकिंग: कर्पूरीग्राम माइक्रो- फाईनेंसकर्मी से लूट की घटना के उद्वेदन मामले के REAL HERO साबित हुए DIU के SI अमित कुमार! घटना के मात्र 5 घंटा के अंदर घटना में शामिल सभी 03 बदमाशों को लूट का सामान सहित किया गिरफ्तार!

🔴 बिग ब्रेकिंग: पुलिस के साथ अभद्रता करने व सरकारी कार्य में बाधा डालने मामले के प्राथमिकी अभियुक्त फिल्मी अंदाज में गिरफ्तार, गिरफ्तारी के वक्त भी दोनों अभियुक्त पुलिस बल के साथ अमर्यादित शब्दों का कर रहा था प्रयोग

🔴 बिग ब्रेकिंग: कर्पूरीग्राम माइक्रो- फाईनेंसकर्मी से लूट की घटना के उद्वेदन मामले के REAL HERO साबित हुए DIU के SI अमित कुमार! घटना के मात्र 5 घंटा के अंदर घटना में शामिल सभी 03 बदमाशों को लूट का सामान सहित किया गिरफ्तार!

🔴 बिग ब्रेकिंग: पुलिस के साथ अभद्रता करने व सरकारी कार्य में बाधा डालने मामले के प्राथमिकी अभियुक्त फिल्मी अंदाज में गिरफ्तार, गिरफ्तारी के वक्त भी दोनों अभियुक्त पुलिस बल के साथ अमर्यादित शब्दों का कर रहा था प्रयोग