???? बिग ब्रेकिंग: हथियारबंद बदमाशों ने पिस्टल के बल पर बाईक सवार युवक से छीना अंगुठी व चेन।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अरविन्द कुमार/अमित कुमार/उजियारपुर:[ समस्तीपुर ] उजियारपुर थाना क्षेत्र के सातनपुर पंचायत स्थित एनएच-28 बहिरा चौड़ में शुक्रवार 28 जून की दिनदहाड़े हथियारबंद बदमाशों ने एक बाईक सवार युवक से पिस्टल के बल पर सोने की चेन व दो अंगुठी लूट लिया और आराम से भाग निकले। घटना शुक्रवार 28 जून की सुबह करीब 11:30 बजे की बतायी जा रही है। घटना को अंजाम देने के बाद बाईक सवार बदमाश सातनपुर की ओर भाग निकले। वहीं घटना की सुचना मिलने के बाद उजियारपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच घटनास्थल का जांच पड़ताल करते हुए छानबीन में जूट गयी हैं। बदमाशों की संख्या दो बताई जा रही है। घटना के संबंध में पिड़ित युवक का बताना है कि, वह अपने घर से बाईक पर सवार होकर मुजफ्फरपुर जा रहा था। इसी दौरान उजियारपुर थाना क्षेत्र के बहिरा चौड़ में पहुंचते ही एक ही बाईक पर सवार दो की संख्या में बदमाशों ने ओवरटेक करके उनकी बाईक को रोका तथा हथियार के बल पर उनके गले से सोने का चेन व दो अंगुठी छीन लिया। इसी दौरान पीछे से बाईक सवार कुछ अन्य लोगों को आता देख दोनों बदमाश भाग निकले। वहीं इस संबंध में जानकारी के लिए जब एसडीपीओ दलसिंहसराय के सरकारी मोबाइल पर संपर्क स्थापित किया गया तो, वह लूट से संबंधित कुछ भी जानकारी देने की जगह, वह पत्रकार पर ही भड़क गए, और घटना से संबंधित जानकारी साझा करने के जगह पर बेवजह का सवाल जबाब करने लगे। हालांकि उजियारपुर थाने की पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। विस्तृत खबर कुछ घंटों बाद।

Comments are closed.

कमला ईमरजेंसी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल पर लगे आरोप को डॉ राजेश कुमार ने बताया झूठा! कहा पटना के किसी निजि अस्पताल में संदेहास्पद स्थिति में मरीज की हुई थी मौत! क्या मरीज के परिजनों की GOOGLE ज्ञान ने ले ली मरीज की जान ?